जयपुर। श्याम नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में कच्छ, गुजरात के निवासी गुज्जु कपल किट्टी की ओर से 27 जनवरी को ‘पौष वडा‘ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जयपुर के युवा विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। साथ ही पंगत पौष वडा परसादी का आंनद लिया। इस अवसर पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस तरह के समाज आज देश की पहचान है जो अपने आप मे सक्षम है और दूसरे समाज को सहाय देते है, उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगो को आगे बढ़ने की बात कही। साथ ही कोई भी परेशानी होने पर उनसे सीधे समपर्क करने का आश्वासन सभी मौजूद लोगो को दिया। प्रताप सिंह ने वहां आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को पुरुस्कार भी प्रदान किए। समाज भवन में जयपुर के उपस्थित वरिष्ठ लोगो ने मंत्री प्रताप सिंह का सम्मान फूल मालाओ, शॉल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज की भारत देश में लगभग कुल 60000 हजार आबादी है और समाज के 127 शहरो में इसकी संस्था है। अखिल भारत स्तर पर एक महासभा संस्था भी है। इस कार्यक्रम में महासभा के प्रमुख प्रफ्फुल भाई परमार ने राजनंगाव छत्तीसगढ़ से लाइव फोन के माध्यम से सभी उपस्थित परिवारजन को इस पोष वड़ा कार्यक्रम के आयोजन की शुभकामनाएं और समाज की एकता बनाये रखने का संदेश दिया। जयपुर, बांदीकुई, फुलेरा के सभी परिवारों के लिए पौष वडा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिवारों ने कार्यक्रम का दिनभर आनंद उठाया।
