RAS-2023 में प्रदेश के कई होनहारों ने बाजी मारी है। इंटरव्यू में इनसे कई रोचक सवाल पूछे गए। पहली रैंक वाले अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले कुशल चौधरी से पूछा- चाय में शक्कर घुल रही, क्या है? आपने जो टाई पहनी है, इसके पिन क्यों लगाते हैं? दूसरी रैंक पर आई पुष्कर की रहने वाली और दूदू पंचायत समिति की BDO अंकिता पाराशर से पूछा गया कि मजे वाली नौकरी छोड़कर RAS क्यों बनना चाहती हो? इसी तरह नागौर के रहने वाले विक्रम सिंह से पूछा- सोलर प्लांट के विरोध को कैसे देखते हो? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… कुशल चौधरी : पहली रैंक सवाल : ट्रम्प साहब ने अमेरिका को किस अंतरराष्ट्रीय संगठन से बाहर निकाला है ? जवाब : ट्रम्प ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और विश्व व्यापार संगठन (WTO) से बाहर निकाला था। सवाल : आपने जो टाई पहनी है इसकी नॉट किस टाइप की है? टाई के ये पिन क्यों लगाते हैं? जवाब : मेरी टाई की नॉट फॉर वन नॉट है। टाई के पिन इसलिए लगाते हैं ताकि टाई शर्ट के साथ अटैच रहे और इधर-उधर मूव न करे। सवाल : (इंटरव्यू के दौरान टेबल पर पड़े चाय के कप को दिखाते हुए) क्या चाय में शक्कर घुल रही है? ये क्या एक्शन हो रहा है? जवाब : चाय में शक्कर घुलना ऊष्मारोधी क्रिया थी। अंकिता पाराशर : दूसरी रैंक सवाल : पहले से ही स्टेट सर्विसेज (टीचर और बीडीओ) में रही हो तो अब RAS क्यों बनना चाहती हो? जवाब : ये राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सेवा है और इसमें काफी विविधता वाले कार्य करने का मौका मिलता है। मैं RAS अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हूं। ऐसे में इसमें मेरे पास ऐसा करने के ज्यादा अवसर होंगे। (अंकिता पाराशर ने दूदू पंचायत समिति में विकास अधिकारी (BDO) पद पर पोस्टेड हैं। इससे पहले शिक्षिका भी थी।) सवाल : पंचायतीराज में साधारण सभा क्या होती है? ये कैसे काम करती है? जवाब : साधारण सभा ग्रामीण विकास और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साधारण सभा में ग्राम पंचायत या पंचायत समिति के सभी सदस्य शामिल होते हैं। प्रत्येक सदस्य को एक वोट का अधिकार होता है। विक्रम सिंह खिरिया : पांचवीं रैंक सवाल : सोलर प्लांट राजस्थान के रेवेन्यू के लिए महत्वपूर्ण है। अभी तक हम सोलर एनर्जी भी उतनी जनरेट नहीं कर पा रहे। ऐसे में सोलर प्लांट के विरोध को कैसे देखते हैं? जवाब : जी हां, सही है कि सोलर प्लांट राजस्थान की रेवेन्यू के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इनके इंस्टालेशन में एन्वायरमेंट से जुडी कई दिक्कतें भी आती है। इस लिहाज से इन सोलर प्लांट को लगाने से पहले इन्हें क्लियरेंस बंजर और खाली पड़ी जमीनों पर ही दिया जाना चाहिए। जहां कम से कम पेड़ काटने पड़े और एनवायरमेंट का नुकसान नहीं हो। सवाल : रशिया-यूक्रेन के साथ अपने युद्ध को बंद क्यों नहीं कर रहा है? उसका क्या इंट्रेस्ट है? जवाब : रशिया के यूक्रेन के साथ युद्ध करने की वैसे तो कई और वजहें भी हैं, लेकिन उसका लार्जर इंट्रेस्ट यूक्रेन में रेयर अर्थ मिनरल (दुर्लभ खनिज) का भंडार है, जिसे वो किसी भी कीमत पर किसी यूरोपियन देश के हाथ में नहीं जाने देना चाहता है। खुद ही हासिल करना चाहता है। कमल खदाव: नौवीं रैंक सवाल : एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या हैं ? जवाब : इस सवाल को पूछने वाले सर थोड़ा धीरे बोले थे तो मुझे ठीक से सुनाई ही नहीं दिया और मुझे लगा कि वो इंटरपोल के लिए पूछ रहे हैं। मैं काफी देर तक इंटरपोल के बारे में बताता रहा और वो उसे सुनते रहे। बाद में मुझे बताया गया कि उन्होंने क्या पूछा था। सवाल : गैंग्स और क्राइम कहां ज्यादा हैं ? जवाब : क्राइम अलवर और भरतपुर में ज्यादा हैं। यहां साइबर क्राइम का गढ़ है। सवाल : क्यों पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान में क्राइम कम है? जवाब : इसके बाद थोड़ी मजाकिया कन्वर्सेशन हुआ। इसी दौरान मुझे एहसास हुआ कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में नशा तस्करी जैसे अपराध काफी तादाद में हैं। …. RAS परीक्षा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… 1. RAS-2023 को टॉप करने वाला लैब असिस्टेंट:तीसरी रैंक वाले बोले- परिवार ने बहुत सहा, गार्ड की बेटी भी अफसर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़िए… 2. महारानी कॉलेज की पूर्व अध्यक्ष ने RAS परीक्षा पास की:बोलीं- मैं इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थी, कोचिंग नहीं की; पिता कॉन्स्टेबल जयपुर की नेहा यादव ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 376वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। इससे पहले 2021 में मेंस में सफल नहीं हुई थीं। पूरी खबर पढ़िए…


