
Forti President Suresh Agarwal
जयपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत लेखानुदान का फोर्टी ने स्वागत किया है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के अनुसार सरकार द्वारा व्यापार एक्सपोर्ट्स कौंसिल बनाने की घोषणा स्वागत योग्य कदम है। साथ ही सरकार से आग्रह है किया है कि कौंसिल में जो सदस्य सुनिश्चित किये जाये उसमे व्यापार व उद्योग से जो व्यापारी ट्रेड वाइज एक्सपोर्ट करते है उनको यदि इसमें शामिल किया जाये तो राजस्थान का उद्योग व व्यापार तीव्र गति से बढ़ेगा।
फोर्टी सरंक्षक सुरजाराम मील के अनुसार सरकार ने राज्य में 24.40 लाख किसानो के 2000 करोड़ लोन माफ किये है व सीएम ने पूर्व में घोषित 2 लाख रूपये तक के अवधिपार लोन माफ करने का भी जिक्र हुआ है जिससे 4 लाख भूमि कर्ज मुक्त होगी इससें कृषि छेत्र को बढ़ावा मिलेगा और बीपीएल परिवारों को 2 रूपये के स्थान पर 1 रूपये किलो गेहूं उपलब्ध करवाना भी एक सराहनीय कदम है।
फोर्टी अति. महामंत्री गिरधारीलाल खण्डेलवाल के अनुसार सरकार द्वारा पेश लेखानुदान में सरकार द्वारा बेरोजगारों को तोफहा दिया गया है राज्य के 1.60 लाख स्नातक और स्नातकोत्तर बेरोजगारों का भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है जिससें देश में बेरोजगारी कम होगी व राजकीय महाविद्यालयो में स्नातक तक बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान करना, महत्वपूर्ण कदम है।
