जयपुर। 24 आवर्स बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म ‘‘पाणी‘‘ का नया पोस्टर लुक जारी किया गया। गोविंद सिंह राठौर और नीतू पचैरी की मुख्य भूमिका वाली राजस्थानी फिल्म पाणी के नए पोस्टर लुक में एक रोमांटिक एंगल नजर आ रहा है। फिल्म राजस्थान में गंभीर पानी संकट के विषय को दिखाती है। फिल्म के निर्माता नवीन अग्रवाल और नीरज आरसी गोहिल हैं। निर्देशन संजय मलिक ने किया है और हनुमान सिंह रतनू ने फिल्म लिखी है। इसमें सहायक निर्माता ठाकुर गजेंद्र सिंह दुगौर, साक्षी अग्रवाल हैं। संगीत करण सिंह तथाा मेकअप रूपल जांगिड़ का है। फिल्म में गोविंद सिंह राठौड़ और नीतू पचोरी की मुख्य भूमिका सहित अमन सिंह राठौर, आनंद गंगवार, विजयलक्ष्मी, राज केशोट, उषा जैन, धर्मेंद्र मूलवानी, राज शर्मा, सोनम ठाकुर, राकेश कुमावत, पिंटू राणावत, विकी कुमार, शाहरुख खान, करिश्मा खान ने अभिनय किया है।
