जयपुर। जयपुर वुमेन्स कार रैली का आयोजन रविवार 17 मार्च को किया गया । रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के अध्यक्ष सुधीर जैनके अनुसार कार रैली में लगभग 500 से अधिक महिलाओ ने हिस्सा लिया । रैली सुबह 7ः30 बजे जवाहर सर्किल से शुरू होकर ग्रैंड वैली, अल्बर्ट हॉल, न्यू गेट, जौहरी बाजार, हवामहल, सुभाष चैक, जलमहल, आमेर फोर्ट और कुंडा मोड़ होते हुए दिल्ली बाइपास पहुंची। इस कार रैली की थीम ‘मां तुझे सलाम’ रहेगी। इसमें देशभक्ति के साथ महिला सशक्तिकरण को भी सेलिब्रेट किया गया। रैली में कई महिला संगठन एवं सामाजिक संगठन और क्लब व एसोसिएशन ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान वुमन राइडर्स देशभक्ति का मेसैज दिया।
इससे पहले जयपुर वुमेन्स कार रैली के पोस्टर का विमोचन 14 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। गहलोत ने कार रैली के लिए सभी को शुभकामना भी दी। कार रैली रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन रोटरी डिस्ट्रिक्ट -3054 की तरफ से आयोजित हो रही है। पोस्टर विमोचन के दौरान क्लब अध्यक्ष सुधीर जैन, जे के जैन, राजेश गंगवाल, एम एल सोनी, संगीता गोधा , मंजू जैन, सारिका जैन आदि रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित थे।
