आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिंदबरम (चेपॉक) स्टेडियम में हुई। सीजन का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। इस मैच में धोनी की टीम ने विराट की टीम को करारी शिकस्त देकर उद्घाटन मैच अपने नाम किया!
चेन्नई और बैंगलोर ने अब तक एक-दूसरे से कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें सात में ही बेंगलोर को जीत हासिल हुई है। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने अपना आखिरी मैच पुणे में खेला था, जहां चेन्नई ने बाजी मारी थी। 70 दिनों तक चलने वाले इस आईपीएल सीजन का आखिरी मुकाबला 12 मई को फाइनल के रूप में होगा।
जयपुर में होंगे सात मुकाबले
जयपुर। गुलाबी नगरी में 25 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। रॉयल्स के अधिकांश खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और पिछले तीन दिनों से आरसीए एकेडमी में अभ्यास में जुटे हैं। राजस्थान को सात मैचों की मेजबानी मिली है। रॉयल्स के सभी सात घरेलू मैच जयपुर में ही होंगे। क्रिकेट प्रेमियों ने भी मैच देखने और राजस्थान रायल्स टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। गुलाबी नगर की गुलाबी फिजां में मैचों का अलग ही आनंद और नजारा देखने को मिलेगा।
जयपुर में होने वाले मैचों का शैड्यूल
(1) 25 मार्च, सोमवार राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
(2) 2 अप्रैल, मंगलवार राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
(3) 07 अप्रैल, रविवार राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
(4) 11 अप्रैल, गुरुवार राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
(5) 20 अप्रैल, शनिवार राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
(6) 22 अप्रैल, सोमवार राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
(7) 27 अप्रैल, शनिवार राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
