जयपुर। 45वे “जयपुर संडे शो” में वर्ष 2018 के जयपुर थिएटर प्रोत्साहन अवार्ड के विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें साल 2018 के लिए 7 केटेगरी में विजेताओं को अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम में “स्पेशल मेंशन थिएटर करैक्टर” के लिए अनुराग सिंह राठौर को नाटक “फन्दी” के लिए सम्मानित किया गया। वहीं “बेस्ट थिएटर एक्ट्रेस” का खिताब भानु भाटिया नाटक “नमकसार”, “बेस्ट थिएटर एक्टर” महमूद अली- नाटक ‘एन एनिमी ऑफ द पीपल‘, “बेस्ट थिएटर डायरेक्टर” अभिषेक गोस्वामी- नाटक “हटमाला के उस पार” साथ ही “बेस्ट थिएटर प्ले” नाटक “हटमाला के उस पार” के साथ “स्पेशल मेंशन थिएटर प्ले” के लिए नाटक “महाब्राह्मण‘ और “कलाकार ऑफ जयपुर” के लिए अभिषेक मुद्गल को चुना गया। 45 वे संडे शो में फैजी खान ने स्टोरी टैलिंग शो में एक कलाकार की जिंदगी में आ रहे संघर्षो पर आधारित शार्ट कहानी दर्शको के सामने रखी। कार्यक्रम में सभी फिल्ममेकर्स को ऑफिशियल सलेक्शन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
