पॉपुलर इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बनकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में शो के को-कंटेस्टेंट्स ने धनश्री वर्मा की निजी जिंदगी पर कमेंट्स किए थे, जिसका खुलासा होते ही वो बुरी तरह टूट गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। इस दौरान धनश्री ने शो छोड़ने की भी धमकी दी है, जिसके बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उन्हें सहारा दिया। शो के एक एपिसोड की क्लिप सामने आई है, जिसमें देखा जा रहा है कि शो के कंटेस्टेंट्स, अहाना कुमरा को धनश्री की पर्सनल लाइफ और उनके तलाक पर बात करने पर कॉल आउट करते हैं। ये सुनकर धनश्री भड़क गईं। उन्होंने रोते हुए कहा- मैं ये नहीं कर सकती। ये क्या है। ये क्या नॉनसेंस है। क्या आप लोग नीचे यही बातें करते हैं। आगे धनश्री कहती हैं, जिंदगी में कमबैक करने में बहुत कुछ सहना पड़ता है। मैं ये नहीं कर सकती। मुझे यहां नहीं रहना है। मैंने कभी अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं की है, मैंने जिंदगी देखी है। ये कहते ही धनश्री शो छोड़ने पर अड़ जाती हैं। इस दौरान कीकू शारदा, पवन सिंह और शो के होस्ट अश्नीर ग्रोवर उन्हें संभालते नजर आए। विवाद होने के बाद एक्ट्रेस अहाना कुमरा तंज के साथ माफी मांगते हुए कहती हैं कि वो खुद माफी मांगती है, क्योंकि दूसरे घरवालों ने उन्हें विलेन बना दिया है। बता दें कि शो में एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने कहा था कि धनश्री बार-बार हर किसी से अपने तलाक पर बात करती हैं। इस हफ्ते भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इस शो से बाहर हो चुके हैं। ये उनका पहला रियलिटी शो था। उन्होंने कहा कि वो इस शो में कभी थे ही नहीं। वो शो से जा रहे हैं, क्योंकि बाहर जाकर उन्हें लोगों की सेवा करना है। शो में पवन सिंह और धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही थी।
धनश्री वर्मा की निजी जिंदगी का उड़ा मजाक:फूट-फूटकर रोईं, शो छोड़ने पर अड़ीं, अहाना कुमरा ने युजवेंद्र से तलाक पर किया था कमेंट
