जयपुर। एम.एन.आई.टी. इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर, जयपुर में 6 जून को साइबर सिक्योरिटी और साइबर कानून विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के तौर पर आई.टी. वाॅयस के सीईओ तरूण टांक ने अपने विचार रखे। उन्होंने भारत के आई.टी. एक्ट के वर्तमान प्रावधानों से अवगत कराते हुए कहा कि साइबर ठिकानों पर खतरा बना हुआ है। अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक डेटा को सुरक्षित रखने हेतू विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी। आगे कहा कि आज किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए बंदूक या किसी अन्य हथियार की जरूरत नहीं है, मोबाइल खुद एक आतंकी हथियार है। हम एक ऐसे युग में हैं जहां स्पाइडर मैन हमें इन साइबर वेब के खतरों से भी नहीं बचा सकता है।
इसके बाद अगली प्रस्तुति में डोग्मा साॅफ्ट लिमिटेड के निदेशक पवन गोदारा ने अपने विचार साझा किए। उन्होने स्वयं की सफलता की कहानी के बारे में सभी को बताया। कहा कि उन्होंने 500 रूपए की राशि के साथ अपनी यह यात्रा शुरू की थी और आज सफलता की सीढीयां चढ़ते हुए 100 करोड़ रूपए का कारोबार स्थापित किया। उनकी संघर्ष की कहानी ने सभी को प्रभावित एवं प्रेरित किया। सेमिनार में मौजूद कई लोगों ने अपनी जिज्ञासाओं को विशेषज्ञों से सवाल जवाब कर दूर किया। सेमिनार के सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी का आभार जताया।
