
जयपुर। पर्यावरण संरक्षण मोर्चा व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा 24 जुलाई को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर 1000 पौधों का निशुल्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र भूटानी के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य संस्थाओं के साथ जयपुर शहर में करीब 51000 पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में तुलसी त्रिलोकानी, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, अभिनंदन मोदी, राजन सरदार, करन अलवानी, हर्षिता शर्मा, अनिल सोनी, मनीष विजयवर्गीय, रिया लोकवानी, नरेश विजयवर्गीय, रेखा अग्रवाल, सुनीता तवर, अल्पना माथुर, हेमलता, प्रवीण शमा,. विनोद कुमार, रोहित बेदी, डॉ. नरेश चंद्र शर्मा, गिरधारी कृष्णानी सहित कई संस्थानों के अध्यक्ष मौजूद रहे। इसके अलावा सहयोगी संस्थान लायंस क्लब मेट्रो जयपुर, अपराजित फाउंडेशन, लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान, देने का सुख संस्थान, श्री विजयवर्गीय समाज, अमृत ग्रुप, नई चेतना नई सोच संस्थान, श्री महर्षि दाधीच रोटी बैंक, किचन गार्डन एसोसिएशन, वी केयर सोसाइटी, महिला जन जागृति मंडल, साया मिशन हेल्पिंग हेड फाउंडेशन, जयसिंह पुरा खोर सिंधी विकास समिति, स्वास्थ्य स्वास्तिक सेवा ट्रस्ट सहित करीबन 25 संस्थाओं को इसमें सहयोग है।
