
जयपुर। 25 अक्टूबर को जयपुर कल्चरल सोसायटी के द्वारा उभरते हुए गीतकार कंपोजर एवं म्यूजिक डायरेक्टर अजय सक्सेना के एक गीत ”शायर नहीं हां, मैं तेरा दीवाना हूं” का ऑडियो सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज किया गया। बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय के द्वारा विश्वव्यापी प्रीमियर संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ आनंद गंगवार ने रविंद्र उपाध्याय का स्वागत किया। संस्था के कई अन्य कलाकारों के साथ इस गीत के गायक कलाकार ओम प्रकाश राणा भी वहां मौजूद रहे। ओम प्रकाश राणा डीडी किसान चैलन पर प्रसारित माटी के लाल कार्यक्रम में विजेता रह चुके हैं। यूट्यूब पर रिलीज इस गीत को अजय सक्सेना ने लिखा व कंपोज किया और उसका संगीत निर्देशन भी किया। इस गीत को ऐड ट्यून स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। स्टूडियो के निदेशक करण सिंह ने इस गीत के म्यूजिक को अरेंज किया। जयपुर कल्चरल सोसायटी का यह प्रयास कलाकारों को प्रोत्साहन देने के क्रम में उन्हें आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने के रूप में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सहयोगी एवं अन्य मित्रों के सहयोग के लिए संस्था अध्यक्ष आनंद गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी से इस गीत को शेयर करने का निवेदन किया।
