OLA Roadster X Launched in India: दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर X (Roadster X) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस X सीरीज में दो मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस पेश किए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका टॉप वेरिएंट 501 किलोमीटर की IDC रेंज देगा, जो इसे देश की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाता है।
कीमत और बैटरी पैक ऑप्शन?
ओला रोडस्टर X
- 2.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹74,999
- 3.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹84,999
- 4.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹94,999
ओला रोडस्टर X प्लस
- 4.5 किलोवाट बैटरी पैक – ₹1,04,999
- 9.1 किलोवाट बैटरी पैक – ₹1,54,999
स्पीड और परफॉर्मेंस
कंपनी के मुताबिक, रोडस्टर X की टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार 3.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। वहीं, रोडस्टर X प्लस की टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है और यह 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है।
ये भी पढ़ें- युवाओं की पहली पसंद बनी Yamaha की ये पॉपुलर बाइक, 10 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड
बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स?
ओला ने इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक ऑनलाइन या कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर से बुक कर सकते हैं। इनकी डिलीवरी मिड मार्च से शुरू होगी। कंपनी फिलहाल 15,000 रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दे रही है, हालांकि यह ऑफर कितने दिनों तक रहेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
भारत की सबसे सस्ती और लंबी रेंज वाली ई-बाइक
501 किमी रेंज के साथ ओला रोडस्टर X प्लस भारत की पहली और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बन गई है। क्या यह बाइक भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनेगी? यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें- Tata ने घटाई अपनी इस किफायती SUV की कीमत, जानें डिस्काउंट ऑफर और गाड़ी की खासियत
No tags for this post.