51वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक

51वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक

भारतीय संस्कृति और कलाओं से परिचित करातीं अनुषांगिक गतिविधियां होंगी आकर्षण

छतरपुर. 51वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी 2025 तक खजुराहो के कंदरिया महादेव और देवी जगदंबा मंदिर के मध्य आयोजित होगा। यह अंतरराष्ट्रीय नृत्य समागम अपनी भव्यता और विविधता के लिए प्रसिद्ध है, और इस वर्ष इसे कई नए आयाम दिए गए हैं। इस दौरान शास्त्रीय नृत्य, संगीत और संस्कृति से संबंधित अनुषांगिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो भारतीय कलाओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करेंगी।

नवाचार और स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

इस साल समारोह में विशेष रूप से वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन रिले, खजुराहो बाल नृत्य महोत्सव, प्रणाम, सृजन और नाद जैसी नवाचार गतिविधियां शामिल हैं। 20 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस महाकवि नृत्य सभा में कई स्थानीय शिल्पियों और कलाकारों को भी मंच मिलेगा, ताकि वे अपनी कला को प्रदर्शित कर सकें। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पद्म पुरस्कार और एसएनए अवार्डी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें पद्मभूषण राधाकृष्ण रेड्डी, पद्मश्री शशधर आचार्य, शोभना नारायण, और सत्रीय नृत्य गुरु जतिन गोस्वामी जैसे प्रमुख कलाकार शामिल हैं।

वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन

खजुराहो नृत्य समारोह इस बार विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगा, और इसके तहत 24 घंटे का शास्त्रीय नृत्य रिले आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने का प्रयास करेगा, जिसमें विभिन्न भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों की निरंतर प्रस्तुतियां होंगी। इस वर्ष, ‘नाद’ नामक प्रदर्शनी में भारतीय लोक एवं शास्त्रीय संगीत वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी होगी, जिसमें 600 से अधिक वाद्ययंत्र प्रदर्शित होंगे। वहीं ‘सृजन’ कार्यक्रम के तहत पारंपरिक शिल्प कला का प्रदर्शन होगा।

कलावार्ता और पर्यटन के इंतजाम

कार्यक्रम के साथ-साथ, ‘कलावार्ता’ संवाद सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें खजुराहो मंदिरों की स्थापत्य कला और नृत्य पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा खजुराहो में रोमांचक गतिविधियों जैसे स्काई डाइविंग, हॉट एयर बैलून, और पानी के खेल भी आयोजित किए जाएंगे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *