NEET UG 2025 सिलेबस जारी:NTA ने रिलीज किया नोटिस; चेक करें सब्‍जेक्‍ट वाइस एग्‍जाम सिलेबस

NEET UG 2025 सिलेबस जारी:NTA ने रिलीज किया नोटिस; चेक करें सब्‍जेक्‍ट वाइस एग्‍जाम सिलेबस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी NEET UG 2025 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स NEET UG सिलेबस चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जा सकते हैं। NEET UG 2024 सिलेबस में चार सब्जेक्ट फिजिक्स , केमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी शामिल हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन की वेबसाइट पर सिलेबस NEET UG 2025 सिलेबस को नेशनल मेडिकल कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है या NEET UG की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। NTA ने कहा- नए सिलेबस के आधार पर होगी परीक्षा 30 दिसंबर को NEET UG 2025 सिलेबस जारी करते हुए NTA ने अपने नोटिस में कहा, ‘सार्वजनिक नोटिस ये साफ करने के लिए जारी किया गया है कि NTA NEET UG 2025 परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर करवाई जाएगी। फिजिक्स का सिलेबस यूनिट 1: फिजिक्स एंड मेजरमेंट यूनिट 2: कीनेमेटिक्स यूनिट 3 : लॉज ऑफ मोशन यूनिट 4: वर्क, एनर्जी और पावर यूनिट 5: रोटेशनल मोशन यूनिट 6: ग्रेविएशन यूनिट 7: प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिडस एंड लिक्विड यूनिट 8: थर्मोडायनामिक्स, यूनिट 9: कीनेमेटिक्स थ्योरी ऑफ गैसेस यूनिट 10: ऑसेलेशन एंड वेव्ज यूनिट 11: इलेक्ट्रोस्टैटिक्स यूनिट 12: इलेक्ट्रोस्टाटिक्स यूनिट 13: मैग्नेटिक इफैक्ट्स ऑफ करंट मैगनेटिज्म यूनिट 14: इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और अल्टरनेटिंग करंट्स यूनिट 15: इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज यूनिट 16: ऑप्टिक यूनिट्स यूनिट 17: करंट इलेक्ट्रिसिटी यूनिट 18: एटम्स एंड न्यूक्लियाई यूनिट 19: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूनिट 20: एक्सपेरिमेंटल स्किल इसी तरह केमिस्ट्री, बायोलॉजी का सिलेबस जारी किया गया है। सब्जेक्टस वाइज नोटिफिकेशन EduCare की ये खबर भी पढ़ें… 2 साल में ग्रेजुएशन, अग्निवीर भर्ती में टाइपिंग टेस्‍ट:यूनिवर्सिटी एडमिशन साल में 2 बार; 2024 में एजुकेशन सेक्टर में हुए 17 बड़े बदलाव एजुकेशन के लिहाज से साल 2024 खास रहा। जहां एक ओर स्टूडेंट्स के बढ़ते सुसाइड रेट के चलते केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की, वहीं केन्‍द्र सरकार ने स्कूलों में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म की। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में इस साल हुए ऐसे ही 17 बड़े फैसले क्या रहे, आइए जानते हैं…पूरी खबर पढ़ें

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *