मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में कलसाडा गांव से 26 दिसंबर की रात्रि चोरी की गई ईको गाड़ी को नाकाबंदी कर उसी रात पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी चोरी कर ले जा रहे चारों चोर, मौके से भाग गए। इनमे से दो चोरों को पकड़ कर मंगलवार को बाजार में जुलुस निकाला। मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश कुमार ने बताया गाड़ी चोरी होने के बाद नाकाबंदी कर गाड़ी को बरामद कर लिया गया, लेकिन मौका पाकर चार गाडी चोर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए मौसम निवासी झिरका फिरोजपुर तथा दूसरा हसन मोहम्मद वह भी झिरका फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग भी की थी तथा मौसम ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसे चोट भी लगी है। मंगलवार को दोनों गाड़ी चोरों का मालाखेड़ा बाजार में जुलूस निकाला। एक चोर दाएं पैर से चोटिल था। जिसे उसका दूसरा साथी चलने में साथ दे रहा था तथा एक पुलिसकर्मी भी सहयोग करते दिखाई दिया। इसको लेकर कस्बे में चर्चा होती रही।
यह भी पढ़ें:
ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली