Pushpa 2 ने 27वें दिन उड़ाया गर्दा, 1200 करोड़ कमाने से बस इतना दूर

Pushpa 2 ने 27वें दिन उड़ाया गर्दा, 1200 करोड़ कमाने से बस इतना दूर

Box Office Collection Day 27: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2′ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं। ये फिल्म हर दिन बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। हर दिन पुष्पा 2 नया इतिहास रच रही है। अब ये फिल्म जल्द ही 1200 करोड़ का तूफानी आंकड़ा भी जल्द पार करने वाली है। ‘पुष्पा 2′ की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है, नया साल आते ही एक बार फिर दर्शकों का हुजूम थिएटर में देखने को मिल रहा है। पुष्पा 2 के गाने से लेकर एक्टिंग और कहानी हर किसी को पसंद आ रही है। वहीं फिल्म के तीसरे पार्ट का अभी से बज बन गया है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘पुष्पा 2′ ने मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा दिया है। आइये जानते हैं फिल्म ने 27वें दिन क्या कलेक्शन किया…

‘पुष्पा 2′ ने किया 27वें दिन धमाल कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Collection Day 27)

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और की फिल्म ‘पुष्पा 2′ ने हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने 27वें दिन यानी 31 दिसंबर 2024 चौथे मंगलवार को 7.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म के हिंदी में 6.25 करोड़, तेलुगू में 1.17 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, कन्नड़ में 0.02 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ का कलेक्शन की खबरें हैं। पुष्पा 2 ने अब तक 1171.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म जल्द 1200 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लेगी।

यह भी पढ़ें: यश की ‘टॉक्सिक’ कमाएगी 2000 करोड़! एक्टर और मेकर्स ने बनाया ये धुआंधार प्लान

पुष्पा 2 की कहानी आ रही फैंस को पसंद (Pushpa 2 Collection)

‘पुष्पा 2′ की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में दिखाया है कि पुष्पा राज अपनी पत्नी की एक इच्छा पूरी करने के लिए पूरी सत्ता बदल देता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन्स देखने को मिल रहे हैं।. फिल्म में रश्मिका मंदाना पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली के किरदार में हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *