जयपुर। चेतना की झलक देखने को परिजनों की आंखें पथरा गई हैं। प्रशासन से तीन साल की मासूम को बाहर निकालने की गुहार लगाते-लगाते मां धोला देवी भी टूट गई हैं। आज नए साल की सुबह उम्मीदों की किरण लेकर आई। हालांकि बोरवेल के अंदर से आ रही बदबू से हर कोई अनहोनी की आशंका से खौफजदा है। बताया जा रहा है कि कोटपूतली में बोरवेल में गिरी चेतना को आज 10 दिन बाद बाहर निकाला जा सकता है। बोरवेल में से बदबू आने के कारण रेस्क्यू टीम मास्क लगाकर निकालने में जुटी है। कोटपूतली-बहरोड़ कलक्टर कल्पना अग्रवाल का दावा है कि आज तीन वर्षीय चेतना को बोरवेल से निकाल लिया जाएगा। करीब 170 फीट गहराई में सुरंग खोद रही टीमों को उसकी लोकेशन मिल गई है। बता दें कि चेतना के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन राजस्थान में अब तक चलाए गए सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन में से एक है। 23 दिसंबर 2024 की दोपहर को जिले के बडियाली ढाणी में अपने पिता के खेत में खेलते समय वह 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी और 150 फीट की गहराई पर फंस गई थी।
No tags for this post.