मुंबई- 8 पाकिस्तानियों को 20 साल जेल की सजा मिली:₹2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया; सभी ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ाए थे

मुंबई- 8 पाकिस्तानियों को 20 साल जेल की सजा मिली:₹2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया; सभी ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ाए थे

मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 20 साल जेल की सजा सुनाई है। दोषियों को 10 साल पहले ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। स्पेशल जज शशिकांत बांगर ने सभी दोषियों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सरकारी वकील ने मामले में अधिकतम सजा की मांग की थी। हालांकि बचाव पक्ष के वकील ने कम सजा देने का आग्रह किया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपियों को अधिकतम सजा सुनाई। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट (NDPS) के मामलों में अधिकतम सजा 20 साल की है। दोषियों के नाम अलीबख्शा सिंधी, मक्सूद मासिम, मोहम्मद नाथो, मोहम्मद अहमद इनायत, मोहम्मद यूसुफ गगवानी, मोहम्मद यूनुस सिंधी, मोहम्मद गुलहसन सिंधी और गुलहसन सिद्दीक सिंधी हैं। क्या है मामला
दरअसल, 2015 में इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट पर एक बोट से पाकिस्तानी नागरिकों को 232 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। हेरोइन की कीमत 6.96 करोड़ रुपए थी। हेरोइन की तस्करी कर रहे थे —————————————

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *