इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन के भूमि अधिग्रहण का जल्द मिलेगा मुआवजा, ताजा अपडेट

इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन के भूमि अधिग्रहण का जल्द मिलेगा मुआवजा, ताजा अपडेट

INDORE MANMAD RAILWAY LINE: मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड़ तक बनने वाली नई रेल लाइन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के मुआवजे को लेकर उनसे चर्चा की है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस रेल लाइन के लिए आभार भी व्यक्त किया है।

sumer singh solanki

भूमि अधिग्रहण-मुआवजे पर चर्चा

करीब 309 किमी. लंबी इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन को लेकर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान सुमेर सिंह ने सोलंकी ने बताया कि ये रेल लाइन निमाड़ इलाके के 5 आदिवासी जिलों के लिए वरदान साबित होगी और इसके आने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। इस रेल लाइन के बनने से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि आदिवासी समुदायों के जीवन पर भी इसका परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा। भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न तकनीकी विषयों पर भी इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. सोलंकी को तय समयावधि में इस रेलवे प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- एमपी में साल के पहले दिन 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू

इंदौर मनमाड़ रेल लाइन की खास बातें…

— यह रेल लाइन 309 किलोमीटर लंबी है।
— इस रेल लाइन से इंदौर और मुंबई की दूरी 568 किलोमीटर रह जाएगी।
— इस रेल लाइन से करीब 1,000 गांवों और 30 लाख आबादी को रेल सेवाओं से जोड़ा जाएगा।
— मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों से होकर रेल लाइन गुजरेगी।
— बड़वानी जिले के 39, धार जिले के 28 और खरगोन जिले के 10 गांवों में रेल लाइन बिछाई जाएगी।
— इस रेल लाइन से पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र को गति मिलेगी।
— इस रेल लाइन परियोजना के लिए कुल 18,036 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
— इस परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 2029 की डेडलाइन तय की है।
— इस परियोजना के तहत 30 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- एमपी में न्यू ईयर की रात गंदा खेल ! पुलिस क्वार्टर में 2 लड़कियों के साथ पकड़ाया 1 लड़का

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *