साइबर अपराध के लिए वॉट्सऐप का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल

साइबर अपराध के लिए वॉट्सऐप का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं। इसके बाद टेलीग्राम और इंस्टाग्राम ऑनलाइन घोटालेबाजों की पसंदीदा शिकारगाह बने हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के पहले तीन महीनों में वॉट्सऐप के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी की 43,797 शिकायतें मिलीं। टेलीग्राम के खिलाफ 22,680 और इंस्टाग्राम के खिलाफ 19,800 शिकायतें मिलीं।
रिपोर्ट में कहा कि साइबर अपराधी गूगल सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन घोटालेबाज बेरोजगारों, हाउस वाइफ, स्टूडेंट्स व जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाते हैं। संगठित साइबर अपराधी भारत में फेसबुक के जरिए अवैध ऐप लॉन्च करते हैं। ऐसे अपराधों की निगरानी करने वाली सरकार की इकाई आइ4सी संदिग्ध लिंक की पहचान करती है व कार्रवाई के लिए फेसबुक पेजों के साथ इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ शेयर किया जाता है। आइ4सी देशभर के संस्थानों में साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध की जांच व डिजिटल फोरेंसिक में ट्रेनिंग देने के प्रयास कर रही है।

नक्सली हिंसा घटी
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की रणनीति के कारण नक्सलियों की हिंसा के मामलों में 48त्न की कमी आई है। पूर्वोत्तर भारत में हिंसा के सर्वाधिक मामले मणिपुर में हुए। सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद नक्सली अंतरराÓयीय सीमाओं के पास नए क्षेत्रों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। वे अपनी विचारधारा को कायम रखने के लिए उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में लोगों को हाशिए पर रखना चाहते हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *