बाड़मेर में स्टॉल लगाकर खड़ी थी टीना डाबी, अधिकारी चौंके, जानें पूरा वाकया

बाड़मेर में स्टॉल लगाकर खड़ी थी टीना डाबी, अधिकारी चौंके, जानें पूरा वाकया

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। यहां एक प्रदर्शनी के दौरान अधिकारियों की मुलाकात एक युवती से हुई। इस दौरान एक अनोखा संयोग देखने को मिला। हुआ यूं कि जिले के अधिकारी हस्तकला प्रदर्शनी में पहुंचे थे। वे हर स्टॉल का मुआयना कर रहे थे। इस दौरान जब अधिकारियों ने स्टॉल चला रही एक युवती से उसका नाम पूछा तो सभी अधिकारी हंस पड़े। दरअसल, लड़की ने अपना नाम टीना डाबी बताया। इसके बाद अधिकारी कुछ देर के लिए तो अवाक रह गए, फिर मुस्कुराते हुए लड़की से कहा कि यहां की कलक्टर मैडम का नाम भी टीना डाबी है।

लड़की ने आगे स्पष्ट किया अपना नाम

इस पूरे वाकये के दौरान अधिकारी मुस्कुराते रहे। हालांकि बाद में लड़की ने आगे स्पष्ट किया कि “टीना” उसका पहला नाम है और “डाबी” उसका गोत्र है। इसलिए, उसका पूरा नाम टीना डाबी है।

गौरतलब है कि राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाड़मेर में अमृता हाट मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 1 जनवरी से 5 जनवरी तक चलेगा। मेले में विभिन्न जिलों की महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से जुड़ा एक मजेदार वाकया हुआ, जिसने अधिकारियों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

कलक्टर टीना डाबी को मिला प्रमोशन

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी को नए साल पर पदोन्नति मिली है। सरकार ने टीना डाबी को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। साथ ही आईएएस ट्रेनिंग के दौरान भी बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी जीता था। वे राजस्थान कैडर 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल टीना बाड़मेर में पोस्टेड है।

यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा शिक्षक, परिवार और रिश्तेदारों को कराई हवाई सैर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *