Nagaur patrika…पचीस हजार से ज्यादा किसानों ने बेची मूंग, तीन सौ करोड़ से ज्यादा का हुआ भुगतान…VIDEO

Nagaur patrika…पचीस हजार से ज्यादा किसानों ने बेची मूंग, तीन सौ करोड़ से ज्यादा का हुआ भुगतान…VIDEO

नागौर. नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर अब तक 25 हजार से ज्यादा किसान मूंग का बेचान कर चुके हैं। खरीद राशि का आंकड़ा भी दोनों ही जिलों में मिलाकर400 करोड़ पार जा पहुंचा है। इन किसानों को हुआ भुगतान भी तीन सौ करोड़ से ज्यादा का किया जा चुका है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि बेचान करने के लिए पंजीकरण कराने वाले किसानों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा किसानोंं को भुगतान किया जा चुका है। शेष में केवल हर दिन तोलाई करने वाले काश्तकारों की भी भुगतान लंबित है। इसकी प्रक्रिया भी जारी है।
खरीद केन्द्रों में खरीद पर एक नजर
खरीद केन्द्र किसानों की संख्या क्विंटल
डीडवाना 2883 67430.50
गच्छीपुरा 1270 28952.5
लाडनू 1404 33981.48
कुचामन 1096 26347
परबतसर 2167 53510.50

नागौर में खरीद केन्द्रों की स्थिति एक नजर
खरीद केन्द्र किसानों की संख्या क्विंटल

डेगाना 2072 45786.50
पुंदलौता 510 10580.50
खींवसर 1004 20635.50
जारोड़ा 544 11841
रियाबड़ी 948 18892.03
मेड़ता 2254 49424
मेड़ता प्रोजेक्ट 2087 46689
मूण्डवा 1614 32945.50
जायल 2892 62628
नागौर 2970 65643.50

अब तक 25 हजार से ज्यादा ने बेची मूंग
नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में हुई मूंग खरीद में दोनों ही जिलों के कुल किसानों की संख्या का आंकड़ा 25715 रहा है। इसमें से 18576 किसानों को भुगतान भी हो चुका है। अब तक दोनों ही जिलों के किसानों में 3 अरब 65 करोड. 19 लाख 35 हजार 532 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसमें से से नागौर को 2007525837 की राशि एवं डीडवाना कुचामन के किसानों को 1644409695 की राशि खातों में जा चुकी है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि अभी भी आवंटित तिथि के पूरे किसान अपनी मूंग का बेचान हीं कर पाएं है। मूंग बेचान करने के लिए उनको प्रावधान के अनुसार निर्धारित दस दिनों का समय दिया गया है।

इनका कहना है…
किसानों से मूंग खरीद करने के बाद उनको भुगतान भी निर्धारित अवधि में कराए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। बेचान करने वाले किसानों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा किसान भुगतान प्राप्त भी चुके हैं।
गंगाराम गोदारा, उपजिला रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *