अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच ओवल ऑफिस (Oval Office) में हुई बहस बाद अब दोनों देशों के बीच स्थिति सुधरती नज़र आ रही है। दोनों देशों के अधिकारियों ने मंगलवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मुलाकात की। अमेरिका की तरफ से इस मीटिंग में विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ (Mike Waltz) मौजूद रहे। इस दौरान अमेरिका ने एक ऐसा प्रस्ताव पेश किया, जिस पर यूक्रेन ने भी सहमति जताई।
अमेरिका ने दिया 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव, यूक्रेन ने जताई सहमति
सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah) में अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच कई घंटों तक बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने 3 साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रोकने को ज़रूरी बताया। अमेरिका ने इसके लिए एक प्रस्ताव भी पेश किया। अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए पहले बड़े कदम के रूप में 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव पेश किया, जिस पर यूक्रेन ने भी सहमति जताई।
जल्द से जल्द रूस से बात करने के लिए तैयार
सीज़फायर प्रस्ताव के लिए अमेरिका, जल्द से जल्द रूस से बात करने के लिए तैयार है, जिससे इस सीज़फायर लागू किया जा सके। फिलहाल रूस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रुबियो ने उम्मीद जताई है कि रूस इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा और इसके लिए सहमति जताएगा। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह शांति-वार्ता के लिए तैयार हैं पर ऐसे किसी भी सीज़फायर को ग्रीन सिग्नल नहीं देंगे जिससे रूस की सुरक्षा पर खतरा बने।
यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, इस यूरोपीय देश में होगा मुस्लिम शासन!
No tags for this post.