होली का त्योहार एकदम नजदीक आ चुका है। इस फेस्टिव को बड़े ही उत्साह और क्रेज के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। होली और फिल्मों में होली के गीतों का नाता दर्शकों के बेहद करीब लेकर आता है। काफी समय से सिनेमा जगत में होली को लेकर मस्त गाने को बनाता रहा है, इन गीतों के बिना रंगों का त्योहार भी फीका लगता है। इस लेख में हम आपको होली के उस गीत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस गाने की वजह से फिल्म हिट हुई थी। 43 साल भी इस गाने के बिना होली जश्न अधूरा है।
होली का सबसे पॉपुलर गीत
होली के ऊपर कई सारे गाना बॉलीवुड में बन चुके हैं, लेकिन इस गाने के बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं। यह गाना आज भी सभी का फेवरेट है । यह गाना फिल्म नदिया के पार का है, जिसे 1982 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस गाने के बोल है जुगी जी धीरे-धीरे है और यह गाना आज भी होली के जश्न के लिए बेहद खास होता है।
आज भी ये गाना होली सेलिब्रेशन में बजाया जाता है
हर होली पार्टी और सेलिब्रेशन में ये गाना जरुर बजता है। लोग बड़ी मौज-मस्ती के साथ इस गाने पर नाचते हैं। संगीतकर रवींद्र जैन की कलम से नादिया के पार के इस सॉन्ग के लिरिक्स निकले, साथ अपने शानदार संगीत से इस गाने को शानदार बना दिया है।
हिट हुआ था ये होली सॉन्ग
आपको बता दें कि फिल्म नदिया के पार के साथ-साथ ये होली का गीत सुपरहिट हुई थी। आज भी हिंदी सिनेमा के होली टॉप सॉन्ग में जुगी जी धीरे-धीरे का नाम जरुर शामिल है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गीत आज भी लोकप्रिय है।
No tags for this post.