सागर. नरसिंहपुर से जिले में रेत का परिवहन करने वाले डंपर मालिकों मंगलवार को एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। डंपर चालकों ने तीतर पानी टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। डंपर मालिकों का कहना है कि हम लोग नरसिंहपुर जिले से रेत लाकर सागर जिले में बेचकर सागर से नरसिंहपुर जिले में गिट्टी ले जाकर बेचने का काम करते हैं। रेत-गिट्टी का परिवहन नियम अनुसार कर शासन को रॉयल्टी भी अदा करते हैं। वहीं देवरी तहसील के तीतर पानी स्थित टोल टैक्स नाका से निकलते हैं तो टोल प्लाजा पर निर्धारित टोल टैक्स भी देते हैं, लेकिन इसके बाद भी टोल पर तैनात कर्मचारी ओवरलोडिंग का कहकर अवैध वसूली करते हैं। ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी की जाती है। परेशान ट्रक चालक जब ट्रक तेंदूखेड़ा से सहजपुर मार्ग से ले जाने लगे तो टोल कर्मचारी उक्त रोड से डंपर रोक देते हैं, हम लोगों को अनावश्यक रूप से लगातार परेशान किया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है, डंपर मालिकों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होती तो हड़ताल की जाएगी।
No tags for this post.