उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। आज बुधवार को प्रदेश का मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि, प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलाव प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 से 15 मार्च तक प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
12 मार्च को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
बता दें कि 12 मार्च बुधवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके असर से पश्चिमी हिस्से में तीन दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बिजली चमक सकती है। बुधवार से पछुआ हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है। अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: कैंट के अभयपुर में रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
13 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
15 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। 16-17 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का अहसास होने लगेगा।
No tags for this post.