Revenue Department दल्ली चौक से मधु चौक तक लगभग डेढ़ किमी तक शहर में डिवाइडर व सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। लगभग 7.40 करोड़ की लागत से होने वाला काम टेंडर प्रक्रिया में है। राजस्व विभाग इस मार्ग का सर्वे करेगा और बताएगा कि राजस्व की जमीन कहां तक है। उम्मीद है कि होली के बाद सर्वे शुरू हो जाएगा। जहां जगह कम पड़ेगी, वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा।इस कार्य की स्वीकृति लगभग तीन साल पहले हुई थी। काफी दिनों बाद प्रशासकीय स्वीकृति मिली। अब यह टेंडर प्रक्रिया में है।
11 मीटर चौड़ी होगी सड़क, बीच में बनेगा डिवाइडर
दल्ली चौक से मधु चौक तक सड़क 11 मीटर चौड़ी होगी। लोक निर्माण विभाग की बात करें तो जहां जगह कम पड़ेगी, वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने गुमटी मालिकों व दुकानदारों को समय दिया जाएगा। राजस्व विभाग की सर्वे रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
यह भी पढ़ें :
water crisis : भू-जल स्तर गिरने से गहराने लगा पेयजल संकट, नल-जल कनेक्शन से निकल रही हवा
डिवाइडर के दोनों ओर 5.50-5.50 मीटर बनेगी सड़क
सड़क के बीचोबीच डिवाइडर निर्माण के बाद दोनों ओर सड़क की कुल चौड़ाई 5.50-5.50 मीटर रहेगी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मार्ग से लगे दुकानदारों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। जिनकी दुकानें ज्यादा बढ़ी है या जहां सड़क निर्माण में जगह की कमी आएगी, उसे जरूरत के हिसाब से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :
नेशनल हाइवे पर डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
डिवाइडर में लगेगी स्ट्रीट लाइट
सड़क पर डिवाइडर बनेगा, उसके बीच में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। जहां चौक है, वहां हाईमास्ट लाइट भी लगेगी, जिससे शहर का आभास भी होगा। वर्तमान में बालोद जिला मुख्यालय है, लेकिन अहसास नहीं होता कि यह जिला मुख्यालय है।
डिवाइडर बनने से रुकेगी दुर्घटनाएं
डिवाइडर बनने से दुर्घटनाएं काफी हद तक रुकेगी। साथ ही एक शहर का आभास भी होगा। लोग चाह रहे हैं कि यह काम जल्द शुरू हो। जब इसकी स्वीकृति हुई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था।
टेंडर प्रक्रिया चल रही है
लोक निर्माण विभाग के ईई पूर्णिमा कौशिक ने कहा कि दल्ली चौक से मधु चौक तक सड़क और डिवाइडर निर्माण होगा। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। राजस्व विभाग जमीन उपलब्ध कराएगा, आखिर कितनी जमीन आ रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
No tags for this post.