



आस्था का पर्व होली गुरुवार को जिलेभर में भक्ति भाव व उल्लास से मनाया गया। इस दौरान जगह—जगह बुराई की प्रतीक होलिका का दहन किया गया। सज धज कर पहुंचे लोगों ने नृसिंह भगवान व भक्त प्रहलाद के जयकारे लगाते हुए खुशहाल जीवन की कामना की। एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते लोगों ने बड़ों के पैर छूकर शुभ आशीषें भी ली। इसके बाद जहां—तहां आयोजित चंग धमाल व गींदड़ कार्यक्रमों का भी लुत्फ लिया।
No tags for this post.