सिटी रिपोर्टर|बेतिया जिले में इस साल लोग होली को लेकर दो भागों में बंटे दिख रहे है। शास्त्रों को मानने वाले लोग 15 मार्च एवं कुछ लोग 14 मार्च को भी होली मनाने की बात कह रहे है। होलिका दहन गुरुवार की रात की गई। ऐसे में होली त्योहार व जुमा की नमाज को लेकर किसी तरह की खलल नहीं पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन की फुलप्रूफ तैयारी की गई है। सांप्रदायिक दृष्टिकोण जिले में 183 संवेदनशील जगह चिह्नित किए गए है। जिसमें बेतिया अनुमंडल में 64, नरकटियागंज में 89 व बगहा अनुमंडल में 30 संवेदनशील जगह शामिल है। यहां 2/8 की पुलिस बल की तैनाती की गई है। होलिका दहन से लेकर जुमा की नमाज अदा करने के दौरान भी प्रशासन विशेष नजर रहेगी। डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा की जाती है। ऐसे में सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों को नमाज पढ़ने के समय विशेष नजर बनाए रखेंगे, ताकि नमाज व होली के पर्व में शरारती तत्व किसी तरह की खलल नहीं डाल सकें। गुरुवार से ही जिला से लेकर अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रुम काम करना शुरु हो गया। जिला मुख्यालय कंट्रोल रुम आज यानि शुक्रवार तक काम करेगा, जबकि अनुमंडल में कार्यरत कंट्रोल रुम 15 मार्च (होली पर्व) तक काम करेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीन शिफ्ट में पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कंट्रोल रुम के वरीय पदाधिकारी एडीएम सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को बनाया गया है। जबकि मनरेगा के डीपीओ राजीव कुमार व अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन को नियंत्रण कक्ष का प्रभार दिया गया है।अनुमंडल स्तर पर कार्य करने वाले नियंत्रण कक्ष के लिए सभी एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है। त्योहार की समाप्ति तक बीएचएफ कंट्रोल एवं जिला के सभी थाना के वायरलेस सेट प्रत्येक घंटे काम करेगा। बीएचएफ कंट्रोल प्रत्येक घंटा पर थाना से खैरियत प्रतिवेदन तथा महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित करेगा। सिटी रिपोर्टर|बेतिया जिले में इस साल लोग होली को लेकर दो भागों में बंटे दिख रहे है। शास्त्रों को मानने वाले लोग 15 मार्च एवं कुछ लोग 14 मार्च को भी होली मनाने की बात कह रहे है। होलिका दहन गुरुवार की रात की गई। ऐसे में होली त्योहार व जुमा की नमाज को लेकर किसी तरह की खलल नहीं पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन की फुलप्रूफ तैयारी की गई है। सांप्रदायिक दृष्टिकोण जिले में 183 संवेदनशील जगह चिह्नित किए गए है। जिसमें बेतिया अनुमंडल में 64, नरकटियागंज में 89 व बगहा अनुमंडल में 30 संवेदनशील जगह शामिल है। यहां 2/8 की पुलिस बल की तैनाती की गई है। होलिका दहन से लेकर जुमा की नमाज अदा करने के दौरान भी प्रशासन विशेष नजर रहेगी। डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा की जाती है। ऐसे में सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों को नमाज पढ़ने के समय विशेष नजर बनाए रखेंगे, ताकि नमाज व होली के पर्व में शरारती तत्व किसी तरह की खलल नहीं डाल सकें। गुरुवार से ही जिला से लेकर अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रुम काम करना शुरु हो गया। जिला मुख्यालय कंट्रोल रुम आज यानि शुक्रवार तक काम करेगा, जबकि अनुमंडल में कार्यरत कंट्रोल रुम 15 मार्च (होली पर्व) तक काम करेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीन शिफ्ट में पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कंट्रोल रुम के वरीय पदाधिकारी एडीएम सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को बनाया गया है। जबकि मनरेगा के डीपीओ राजीव कुमार व अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन को नियंत्रण कक्ष का प्रभार दिया गया है।अनुमंडल स्तर पर कार्य करने वाले नियंत्रण कक्ष के लिए सभी एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है। त्योहार की समाप्ति तक बीएचएफ कंट्रोल एवं जिला के सभी थाना के वायरलेस सेट प्रत्येक घंटे काम करेगा। बीएचएफ कंट्रोल प्रत्येक घंटा पर थाना से खैरियत प्रतिवेदन तथा महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित करेगा।
No tags for this post.