करेंट अफेयर्स 3 जनवरी:पीएम मोदी ने किया वीर सावरकर कॉलेज जैसे 4 प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया; वरिष्ठ पत्रकार एस जयचंद्रन नायर का निधन

करेंट अफेयर्स 3 जनवरी:पीएम मोदी ने किया वीर सावरकर कॉलेज जैसे 4 प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया; वरिष्ठ पत्रकार एस जयचंद्रन नायर का निधन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के लिए 12,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की घोषणा की। चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के लिए डबल डेकर मेट्रो को मंजूरी दी। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कैंपेन की शुरुआत की। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… उद्घाटन (INAUGURATION) 1. पीएम मोदी ने दिल्ली में 4 प्रोजेक्ट्स शुरू किए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 3 दिसंबर को दिल्ली में 4 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 2. MP मुख्यमंत्री 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया: मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ किया। कैंपेन (CAMPAIGN) 3. जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान शुरू हुआ: कांग्रेस पार्टी का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान 3 जनवरी से देशभर में शुरू हुआ। निधन (DEATH) 4. वरिष्ठ मलयालम पत्रकार एस जयचंद्रन नायर का निधन: मलयालम लेखक और वरिष्ठ पत्रकार एस. जयचंद्रन नायर का 2 जनवरी को निधन हो गया। 5. सबसे बुजुर्ग ओलिंपिक चैम्पियन क्लेटी का निधन: 2 जनवरी को दुनिया की सबसे वृद्ध ओलिंपिक चैम्पियन और जिम्नास्ट एग्नेस क्लेटी का निधन हो गया। रिपोर्ट (REPORT) 6. CISF में खुदकुशी के मामले में 40% की कमी आई: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी CISF में आत्महत्या के मामलों में 2024 में 40% की कमी आई है। प्रोजेक्ट (PROJECT) 7. नितिन गडकरी ने दिल्ली के लिए 12,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की घोषणा की: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2 जनवरी को दिल्ली के लिए 12 हजार 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 8. चीन में कोरोना जैसा नया वायरस HMPV फैला: कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है, जिसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही हैं। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 9. चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम के लिए डबल डेकर मेट्रो को मंजूरी दी: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 2 जनवरी को विजयवाड़ा में 66 किलोमीटर और विशाखापत्तनम में 76.9 किलोमीटर की डबल डेकर मेट्रो प्रणाली परियोजना को मंजूरी दी। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 3 जनवरी का इतिहास: पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 2 जनवरी:भुवनेश कुमार UIDAI के CEO बने; मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के कचरे को हटाया गया। GST कलेक्शन दिसंबर 2024 में 7.3% बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए हुआ। वहीं, ‘जम्‍मू-कश्‍मीर एंड लद्दाख : थ्रू द एजेज किताब’ का विमोचन हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 1 जनवरी: वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन योजना शुरु हुई; रजत वर्मा DBS बैंक इंडिया के CEO बनेंगे पश्चिम बंगाल ने 33वीं बार संतोष ट्रॉफी जीती। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को ग्रेट प्लेस टू वर्क का दर्जा मिला। वहीं, आज से इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *