होटलों में छूट, सम के धोरों पर रोमांच, मार्च की गर्मी में भी गुलजार जैसलमेर

होटलों में छूट, सम के धोरों पर रोमांच, मार्च की गर्मी में भी गुलजार जैसलमेर

जैसलमेर. गर्मी बढ़ने के साथ जैसलमेर का तापमान भले ही 35 डिग्री पार कर गया हो, लेकिन स्वर्णनगरी का आकर्षण सैलानियों के लिए कम नहीं हुआ। पर्यटन सीजन उतार पर होने के बावजूद शहर के ऐतिहासिक स्थलों, बाजारों और सम के धोरों पर देशी-विदेशी पर्यटकों की चहल-पहल बनी हुई है। वीकेंड ट्यूरिज्म के चलते हर सप्ताह शनिवार-रविवार को पर्यटकों की संख्या में अचानक उछाल आ रहा है। शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में विशेष छूट के कारण पर्यटकों को किफायती दरों पर जैसलमेर घूमने का अवसर मिल रहा है।

सोनार दुर्ग: सुबह से ही उमड़ रही भीड़

विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग पर्यटकों के लिए अब भी पहली पसंद बना हुआ है। सुबह होते ही सैलानी इस ऐतिहासिक दुर्ग की गलियों में घूमते नजर आते हैं। दुर्ग की वास्तुकला, संकरी गलियां और रहवासियों का पारंपरिक जीवन विदेशी पर्यटकों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं। फ्रांस से आई पर्यटक मारिया ने बताती है कि यह जीवंत दुर्ग अपनी खूबसूरती और इतिहास की वजह से अनोखा है। यहां आकर लगा कि हम किसी कहानी का हिस्सा बन गए हैं।

पर्यटन कारोबारियों की रणनीति: कम कीमत, ज्यादा पर्यटक

गर्मी के इस मौसम में भी पर्यटकों की आमद बनी रहे, इसके लिए होटल, रिसॉर्ट और गाइड सेवाओं में विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। होटल व्यवसायी विनय व्यास बताते हैं कि सीजन के मुकाबले होटल के कमरे 30-40 प्रतिशत सस्ते हो गए हैं। पर्यटकों को इसका सीधा फायदा मिल रहा है। सम स्थित रिसॉर्ट संचालक आनंदसिंह का कहना है कि इस समय विदेशी पर्यटकों के अलावा जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद, महाराष्ट्र और दिल्ली से भी सैलानी आ रहे हैं।

वीकेंड व वैकेशन ट्यूरिज्म से पर्यटन को संजीवनी

बीते कुछ वर्षों में जैसलमेर वीकेंड ट्यूरिज्म के हॉट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। शनि-रविवार के साथ यदि कोई सरकारी अवकाश जुड़ जाए तो सैलानियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इस दौरान होटल, टैक्सी और रेगिस्तान सफारी की बुकिंग बढ़ जाती है। वीकेंड ट्यूरिज्म के कारण जैसलमेर में पर्यटन गतिविधियां सालभर बनी रहने लगी हैं, जिससे स्थानीय कारोबारियों को लाभ मिल रहा है।

इसलिए हर दिन आ रहे 500 सैलानी

– रोजाना औसतन 500 से ज्यादा पर्यटक जैसलमेर पहुंच रहे।

-होटल और रिसॉर्ट्स में 30-40 प्रतिशत तक छूट।

-सस्ते दामों में गाइडिंग और सफारी सेवाएं उपलब्ध।

– स्थानीय बाजारों में भी हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर विशेष छूट।

-वीकेंड ट्यूरिज्म से पर्यटन कारोबार को मिला बढ़ावा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *