हरियाणा में मां के अंतिम संस्कार में बेटे की मौत:मुखाग्नि देने से पहले सीने में दर्द हुआ, लोग गम में बेहोश समझते रहे

हरियाणा में मां के अंतिम संस्कार में बेटे की मौत:मुखाग्नि देने से पहले सीने में दर्द हुआ, लोग गम में बेहोश समझते रहे

हरियाणा के गुरुग्राम में मां की चिता को मुखाग्नि देते समय बेटे की भी मौत हो गई। उन्हें श्मशान घाट में सीने में तेज दर्द उठा था। इसके बाद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि सतीश को हार्ट अटैक आया था। इस तरह परिवार में एक ही दिन में 2 मौतें हो गईं। 69 वर्षीय सतीश हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड थे। मां की मौत के बाद वे काफी परेशान थे। मुखाग्नि के लिए बुलाया तो सीना पकड़ा
2 जनवरी को वार्ड नंबर 16 के मोहल्ला पठान वाडा में रहने वाली धर्म देवी (92) की मौत हो गई थी। वह घर में सबसे बुजुर्ग थीं। परिवार, रिश्तेदार और जानकार अंतिम संस्कार के लिए दमदमा मार्ग स्थित स्वर्ग आश्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान जब मुखाग्नि देने के लिए बेटे सतीश को बुलाया गया तो वो फूट फूट के रोने लगे। तभी अचानक से उन्होंने दोनों हाथों से अपना सीना पकड़ लिया और बैठ गए। लोगों को लगा गम में हुए बेहोश
सतीश मां के जाने के बाद काफी उदास और परेशान थे, इसलिए लोगों को लगा कि शायद मां के जाने के गम में उन्होंने अपना सीना पकड़ा है, लेकिन तभी सतीश ने बताया की उनके सीने में दर्द हो रहा है और देखते ही देखते वे बेहोश हो गए। यूं अचानक सतीश को बेहोश देख पूरा परिवार दंग रह गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक से गई जान
इसी दौरान परिवार के बाकी लोगों ने धर्म देवी का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया था। पूरे परिवार के होश तब उड़ गए, जब डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि सतीश की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। पंजाब से भी सामने आई थी ऐसी है घटना… हार्ट अटैक से हुई पति पत्नी की मौत
गुरुवार को पंजाब से भी कुछ इस तरह की ही खबर सामने आई थी, जहां पर पति की मौत के करीब 24 घंटे बाद ही पत्नी की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम परमिंदर कौर था, वह भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता थी। परमिंदर के पति भूपिंदर सिंह का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था और इसके अगल ही दिन परमिंदर को भी हार्ट अटैक आ गया। पति की मौत के बाद सदमे में थी परमिंदर
बुधवार को पति की मौत के बाद से परमिंदर काफी परेशान थी। पति के अंतिम संस्कार के दौरान उन्होंने अपने आंसुओं को रोकते हुए कहा था कि ‘मुझे अपने बच्चों के लिए मजबूत रहना है। बुधवार रात को उन्हें घबराहट सी महसूस हुई थी। जिसके बाद उनका बेटा उन्हें तुरंत मिलिट्री अस्पताल ले गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने आखिर में उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था। अब जानिए आखिर ठंड में क्यों बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा… इन दिनों हरियाणा और पंजाब में तापमान गिर रहा है साथ ही धुंध भी देखी जा रही है। विशेषज्ञों की माने तो ठंड के मौसम में खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। चंडीगढ़ PGI एडवांस कार्डियक सेंटर के प्रोफेसर डॉ. विजय वर्गीय के मुताबिक ठंड के कारण शरीर में कई बदलाव होते हैं, जो हार्ट पर दबाव बढ़ा सकते हैं। ‘फिजिकल एक्टिविटी से पड़ता है असर’
डॉ. वर्गीय के मुताबिक ठंड में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है, जिससे वजन बढ़ने, वायु प्रदूषण और इनडोर धूम्रपान जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने, आर्टरी में सिकुड़न और थक्के बनने जैसी समस्याएं भी होती हैं। ये सभी कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ठंड में दिल शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करता है। बुजुर्गों के लिए विशेष सावधानी
प्रोफेसर डॉ. विजय वर्गीय के अनुसार बुजुर्गों को हार्ट अटैक से बचने के लिए खास सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें दिन में टहलने, गर्म कपड़े पहनने और ब्लड प्रेशर व वजन की नियमित निगरानी रखनी चाहिए। इस मौसम में बुजुर्गों को अपनी दवाएं नियमित रूप से लेने चाहिए और डॉक्टर की सलाह से ब्लड टेस्ट भी करवाना चाहिए ताकि किसी भी बदलाव का पता लगाया जा सके। हार्ट अटैक के लक्षण पहचाने
डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक के लक्षणों को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए। सीने में जकड़न, बेचैनी, सांसों का तेज चलना, चक्कर आना, पसीना आना और नब्ज कमजोर पड़ना. इसके प्रमुख लक्षण होते हैं। अगर इनमें से किसी भी तरह के लक्षण दिखते हैं तो समय रहते डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *