रात का पारा 15 डिग्री के स्तर पर लुढ़का, दिन में बढ़ी गर्मी

रात का पारा 15 डिग्री के स्तर पर लुढ़का, दिन में बढ़ी गर्मी

स्वर्णनगरी में मौसम में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हल्की ठंडक होने से न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के स्तर तक लुढक़ गया, वहीं सोमवार दिन में धूप के तल्ख होने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम 15.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि रविवार को यह क्रमश: 31.5 और 18.5 डिग्री रहा था। सोमवार सुबह से वातावरण में शीतलता छाई हुई थी और धूप निकलने के बाद ही उसमें उष्णता आई। दोपहर बाद सूर्य की तेज किरणों ने सडक़ पर निकले लोगों को परेशान किया। पिछले दिनों के दौरान उत्तरी हवाओं ने गर्मी के असर को थाम रखा था लेकिन सोमवार को दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलने से गुलाबी ठंडक जैसा अनुभव नहीं हुआ। बहरहाल, घरों व प्रतिष्ठानों आदि में पंखों से मनभावन हवा मिल रही है और अभी तक कूलर या एयरकंडीशनर चलाने जैसी सि्थति नहीं आई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *