5 दिन बाद धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक का कारण आया सामने! चौंकाने वाली है ये रिपोर्ट

5 दिन बाद धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक का कारण आया सामने! चौंकाने वाली है ये रिपोर्ट

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorced: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों के रिश्ते में दरार आखिर क्यों आई इसका बड़ा सबूत फैंस को मिल गया है। जहां एक तरफ धनश्री के नए गाने ‘देखा जी देखा मैंने’ सुनकर फैंस को हिंट मिल रहा था कि चहल ने उन्हें धोखा दिया है वहीं, असल बात कुछ और ही निकली। अब सभी इल्जाम की लिस्ट में धनश्री पहले आ रही हैं। धनश्री और चहल दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन धनश्री की एक जिद के आगे प्यार ने घुटने टेक दिए। धनश्री और चहल के प्यार भरे रिश्ते का अंत हो गया। 2020 में हुई चहल और धनश्री की शादी 5 साल बाद यानी 2025 में खत्म हो गई। अब तलाक के 5  दिन बाद असली सामने आते ही कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फैंस भी इसे सुनकर हैरान हो रहे हैं।

धनश्री और चहल के तलाक की 5 दिन बाद खुली पोल (Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorced Reason Revealed)

धनश्री और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही हैं। चहल एक स्पोर्ट्स प्लेयर और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हैं तो वहीं धनश्री एक कोरियोग्राफर है, दोनों की इंडस्ट्री बेहद अलग है और यही दोनों का अलग काम तलाक का कारण बना। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री के रिश्तों में आई दरार की वजह उनका ठिकाना बना है। अपने रहने की जगह को लेकर दोनों अलग-अलग सोच रखते थे। दिसंबर 2020 में शादी के बाद धनश्री, हरियाणा में अपने पति चहल और उनके माता-पिता के साथ रहने लगी थीं, वह मुंबई तब ही जाती थी जब उनका काम होता था जब उनका कोई नया प्रोजेक्ट आता था, लेकिन कुछ दिनों बाद धनश्री ने मुंबई में ही रहने की इच्छा जाहिर की। रिपोर्ट की मानें तो चहल को ये बात पसंद नहीं आई। वह अपने माता-पिता से अलग नहीं होना चाहते थे। जिस वजह से दोनों के बीच मतभेद होने शुरू हो गए। उनका रिश्ता धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गया और आखिरकार उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: “गैरों के बिस्तर पे अपनों का सोना देखा…” 72 घंटों से धनश्री कर रही हैं ये पोस्ट, क्या है वजह?

कपल ने आपसी सहमति से लिया तलाक- रिपोर्ट (Yuzvendra Chahal Dhanashree )

हालांकि, इस खबर पर मुहर ना तो अभी तक धनश्री और ना ही युजवेंद्र चहल ने लगाई है। साथ ही दोनों का परिवार भी इस तलाक के कारण पर चुप्पी साधे हुए है, उनके तलाक के आधिकारिक बयान में बस इतना कहा गया है कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *