भारत का सख्त रुख: खारिज की रॉ को लेकर अमरीकी पैनल की रिपोर्ट
नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य आयोग (यूएससीआइआरएफ) की ओर से जारी की गई 2025 की वार्षिक रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्रालय ने कहा कि यूएससीआइआरएफ को एक चिंता का विषय के तौर पर घोषित किया जाना चाहिए, क्योंकि आयोग की रिपोर्ट एक बार फिर से पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट भारत के बहुसांस्कृतिक समाज पर गलत आरोप लगाती है।
अमरीकी पैनल की इस रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में धर्म के नाम पर भेदभाव बढ़ गए है। साथ ही भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के बारे में यह आरोप लगाया गया था कि कुछ हत्याओं की साजिशों में कथित तौर पर एजेंसी का हाथ था। रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की गई थी कि रॉ की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
No tags for this post.