पूर्णिया में बच्चों ने काजू-किशमिश समझकर खेत में लगा जहरीला फल खा लिया। इसे खाने से एक ही गांव के 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को दस्त और उल्टी की शिकायत आने लगी। बच्चों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। घटना कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर की है। बीमार बच्चे कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मो. तसबीर (12), मो. रईस (10), मो. शाहनवाज आलम (8), दिलनवाज आलम (4), अफान आलम (8) के रूप में हुई है। सभी बच्चों की उम्र 3 से 8 साल के बीच है। इनमें तसबीर और रईस दोनों भाई हैं। शाहनवाज और दिलनवाज भी रिश्ते में भाई लगते हैं। जिनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर है। घर पर भी जहरीला फल खाया बच्चों की मां केसवरी और सबिया खातून ने बताया कि रोज की तरह सभी बच्चे गांव के खेत में खेलने गए थे। खेलने के क्रम में उनकी नजर खेत में लगे जहरीले फल पर पड़ी, जिसे बच्चों ने खेल-खेल में काजू किशमिश समझ कर खा लिया। बच्चे फल खाने के बाद घर आ गए। उन बच्चों ने घर पर भी जहरीले फल का सेवन किया, मगर उस वक्त गौर नहीं किया। घंटे भर के भीतर सभी बच्चों को गश्त और उल्टी की शिकायत आने लगी। देखते ही देखते बच्चों की तबीयत बेहद बिगड़ गई। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। बच्चे खतरे से बाहर हैं बच्चों के ट्रीटमेंट में लगे GMCH के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों ने जहरीले फल का सेवन किया था। समय पर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के पेट से जहरीले कंपाउंड को निकाला। सभी बच्चों की मॉनिटरिंग की जा रही है। बच्चे खतरे से बाहर हैं। पूर्णिया में बच्चों ने काजू-किशमिश समझकर खेत में लगा जहरीला फल खा लिया। इसे खाने से एक ही गांव के 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को दस्त और उल्टी की शिकायत आने लगी। बच्चों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। घटना कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर की है। बीमार बच्चे कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मो. तसबीर (12), मो. रईस (10), मो. शाहनवाज आलम (8), दिलनवाज आलम (4), अफान आलम (8) के रूप में हुई है। सभी बच्चों की उम्र 3 से 8 साल के बीच है। इनमें तसबीर और रईस दोनों भाई हैं। शाहनवाज और दिलनवाज भी रिश्ते में भाई लगते हैं। जिनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर है। घर पर भी जहरीला फल खाया बच्चों की मां केसवरी और सबिया खातून ने बताया कि रोज की तरह सभी बच्चे गांव के खेत में खेलने गए थे। खेलने के क्रम में उनकी नजर खेत में लगे जहरीले फल पर पड़ी, जिसे बच्चों ने खेल-खेल में काजू किशमिश समझ कर खा लिया। बच्चे फल खाने के बाद घर आ गए। उन बच्चों ने घर पर भी जहरीले फल का सेवन किया, मगर उस वक्त गौर नहीं किया। घंटे भर के भीतर सभी बच्चों को गश्त और उल्टी की शिकायत आने लगी। देखते ही देखते बच्चों की तबीयत बेहद बिगड़ गई। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। बच्चे खतरे से बाहर हैं बच्चों के ट्रीटमेंट में लगे GMCH के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों ने जहरीले फल का सेवन किया था। समय पर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के पेट से जहरीले कंपाउंड को निकाला। सभी बच्चों की मॉनिटरिंग की जा रही है। बच्चे खतरे से बाहर हैं।
No tags for this post.