पिता ने की दिन-रात की मजदूरी पर नहीं रुकने दी बेटे की पढ़ाई, बेटे ने एक साल में निकाली 4 सरकारी नौकरी

पिता ने की दिन-रात की मजदूरी पर नहीं रुकने दी बेटे की पढ़ाई, बेटे ने एक साल में निकाली 4 सरकारी नौकरी

Haryana Government Job: उत्तर भारत में युवाओं के बीच सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का काफी क्रेज है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल था हरियाणा के सचिन माथुर का। लेकिन सचिन माथुर (Sachin Mathur) की कहानी इस लिए खास बन गई कि उन्होंने एक साल में 4 सरकारी नौकरी में सफलता हासिल कर ली। सचिन माथुर को तीन बार सरकारी नौकरी और एक बार कॉन्टैक्ट्रै के आधार पर नौकरी मिली है। सचिन की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। 

Haryana Sachin Mathur Success Story

सचिन माथुर के परिवार में कौन-कौन हैं? 

सचिन माथुर हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके पिता राजेंद्र माथुर राजमिस्त्री का काम करते हैं। वहीं उनकी मां गृहिणी हैं। सचिन शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। बेटे की पढ़ाई में रूचि देखकर उनके पिता ने मजदूरी करके बेटे को पढ़ाया। सचिन एक भाई और एक बहन हैं। सचिन की बहन रेनू ने 2019 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था। बाद में उनकी शादी कर दी गई थी। लेकिन अभी वे शिक्षक बनने की तैयारी कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें- MBBS से भी ज्यादा सैलरी है इन मेडिकल कोर्सेज में | High Paid Medical Courses

इस तरह मिली सचिन को सफलता (Success Story Of Sachin Mathur) 

सचिन ने सबसे पहले 2023 में क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की परीक्षा दी थी। 2024 में उनका CPLO पद के लिए चयन हुआ। हालांकि, सेलेक्शन होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद उनका सेलेक्शन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत शिक्षक के रूप में हुआ। 16 मार्च 2024 को सचिन ने नौकरी ज्वॉइन कर ली थी। 

यह भी पढ़ें- 2024 में ये IIT रहा छात्रों की पहली पसंद, जानिए कारण

एचपीएससी से लेकर हरियाणा पुलिस में हो चुका है सेलेक्शन (Haryana Government Job)

वर्ष 2024 के अक्टूबर में सचिन का हरियाणा पुलिस में सेलेक्शन हुआ। इसके अलावा हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में भी सफलता मिली। हालांकि, सचिन ने इन दोनों नौकरी में से किसी में भी ज्वॉइन नहीं किया। उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनना है इसलिए वे UGC NET और पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन अब तक HTET-TGT, HTET-PGT और CTET-PRT और TGT एग्जाम क्लियर कर चुके हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *