एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) इसी साल सितंबर में भारत में बड़े स्टार एथलीटों से सुसज्जित एक जेवलिन थ्रो कम्पटीशन करवाने जा रहा है। इसमें दुनिया के शीर्ष 10 भाला फेंक एथलीट हिस्सा लेंगे। क्या पाकिस्तान के अरशद नदीम इसके लिए भारत आएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।
India Host Javelin Throw Event 2025: नीरज चोपड़ा के लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद भारत में भाला फेंक को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिला है। इसके मद्देनजर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआइ) इस साल सितंबर में भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। एएफआइ ने मंगलवार को यहां चंडीगढ़ में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद इसकी घोषणा की। एएफआइ के अनुसार यह आमंत्रण प्रतियोगिता होगी, जिसमें स्टार नीरज चोपड़ा समेत दुनिया के शीर्ष 10 भाला फेंक एथलीट हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम के भी भारत आने की संभावना है।
2029 विश्व चैंपियनशिप समेत 3 टूर्नामेंटों के लिए बोली लगाएगा भारत
एएफआइ अध्यक्ष के पद पर 12 साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आदिल सुमारिवाला ने पुष्टि की, कि भारत 2029 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए बोली पेश करेगा। साथ ही भारत 2027 विश्व रिले और 2028 में होने वाली विश्व जूनियर एथलेटिक्स की मेजबानी का भी इच्छुक है। एफएआइ ने नवंबर, 2024 में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को के सामने अपनी यह इच्छा जाहिर की थी। इन सभी टूर्नामेंटों की बोली प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुमारिवाला ने कहा कि हम विश्व हाफ मैराथन भी आयोजित कर सकते हैं।
भारत करेगा भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी
दूनिया के शीर्ष 10 भाला फेंक एथलीट लेंगे हिस्सा
02 बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा होंगे मुख्य आकर्षण
2024 पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम के भी आने की संभावना
सात अगस्त को मनाते हैं राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस सुमारिवाला ने मंगलवार को एजीएम के बाद कहा कि भारत में एक विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता होगी। जेएसडब्ल्यू, एक विदेशी फर्म और एएफआइ मिलकर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस भी मनाया जाता है। सात अगस्त को ही टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था।
विश्व चैंपियनशिप के लिए आ सकते हैं नदीम
सात अगस्त को मनाते हैं राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस सुमारिवाला ने मंगलवार को एजीएम के बाद कहा कि भारत में एक विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता होगी। जेएसडब्ल्यू, एक विदेशी फर्म और एएफआइ मिलकर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस भी मनाया जाता है। सात अगस्त को ही टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था।
बहादुर सिंह सागू बने एएफआइ अध्यक्ष
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और गोला फेंक के पूर्व एथलीट बहादुर सिंह सागू को मंगलवार को यहां एजीएम में एएफआइ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वह लंबे समय से शीर्ष पद पर कार्यरत सुमरिवाला की जगह लेंगे। बुुसान एशियाई खेल 2002 में गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने तथा 2000 और 2004 के ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले 51 वर्षीय सागू को चार साल के लिए इस पद पर चुना गया है। वह एएफआइ एथलीट आयोग के सदस्य भी हैं।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.