Pongal Sarees: पोंगल दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार है। इसे नई फसल के स्वागत के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल पोंगल 14 जनवरी से शुरू होगा। यह त्योहार परिवार और दोस्तों के साथ खुशी बांटने, पारंपरिक पकवान बनाने और खुद को सजाने-संवारने का खास मौका होता है। आइए जानते हैं, इस खास मौके पर कुछ ट्रेंडिंग सिल्क साड़ियों के बारे में जिन्हें आप कैरी कर (Pongal Sarees) अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।
Pongal Sarees: कांजीवरम सिल्क साड़ी (Kanjeevaram Silk Saree)
कांजीवरम साड़ियां त्योहारों के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। अपने बारीक जरी के काम और चमकदार रंगों के कारण ये साड़ियां बेहद खास होती हैं। पोंगल पर लाल, हरे या सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी पहनें और इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। यह साड़ी आपको एक पारंपरिक और शाही लुक देगी।
यह भी पढ़ें: जानिए भारत की 5 सबसे महंगी और खास साड़ियों के बारे में
चंदेरी सिल्क साड़ी (Chanderi Silk Saree)
अगर आप हल्की और सॉफ्ट साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो चंदेरी सिल्क साड़ियां आपके लिए परफेक्ट हैं। ये साड़ियां अपनी सादगी और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। आप इन्हें हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें। आप इस साड़ी में पेस्टल कलर्स या हल्के डिजाइन्स वाली चंदेरी साड़ी त्योहार के लिए कैरी कर सकती हैं।
बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Silk Saree)
बनारसी सिल्क साड़ियों का नाम सुनते ही पारंपरिक और भव्य लुक का ख्याल आता है। इन साड़ियों पर जरी का काम इन्हें और खास बनाता है। पोंगल के लिए ब्राइट कलर्स जैसे लाल, हरा या बैंगनी चुनें। इस साड़ी पर गोल्डन झुमके और चूड़ी आपको क्लासी लुक देगी।
यह भी पढ़ें: जानिए इस साल के सबसे फेमस साड़ी ट्रेंड्स, जो बने हर महिला की पसंद
पटोला सिल्क साड़ी (Patola Silk Saree)
गुजरात की पटोला साड़ियां अपने चमकीले रंगों और बेहतरीन डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं। ये साड़ियां पारंपरिक और मॉडर्न लुक का शानदार मेल होती हैं। इन्हें पहनकर आप अपने लुक को एक अलग पहचान दे सकती हैं। आप इसे खुले बाल और हल्के ज्वेलरी के साथ कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी (Organza Silk Saree)
अगर आप हल्की और ग्रेसफुल साड़ी की तलाश में हैं, तो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियां सबसे बेहतर हैं। फ्लोरल प्रिंट्स और पेस्टल कलर्स में ये साड़ियां आपके लुक को खास बना सकती हैं। इन्हें आप सिंपल ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर पोंगल फेस्टिवल में सबसे खूबसूरत दिखेंगी।
यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के बनारसी पिंक साड़ी से लें इंस्पिरेशन, ससुराल में देखेंगी सबसे खूबसूरत
No tags for this post.