इस युवा गेंदबाज ने ली साल की पहली हैट्रिक, अपनी फिरकी से मचाई सनसनी

इस युवा गेंदबाज ने ली साल की पहली हैट्रिक, अपनी फिरकी से मचाई सनसनी

New Zealand vs Sri Lanka: महीश तीक्षणा हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के 7वें गेंदबाज है। हालाकि खास बात यह है कि महीश तीक्षणा न्यूजीलैंड की धरती पर हैट्रिक पूरी करने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज है। 

New Zealand vs Sri Lanka: श्रीलंका के 24 वर्षीय स्पिनर महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने हैमिल्टन के सेडन पार्क में बुधवार को बारिश प्रभावित 37-37 ओवर के मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि दो ओवर में हासिल की।

महीश तीक्षणा ने 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर क्रमशः मिचेल सैंटनर और नाथन स्मिथ को आउट किया। इसके बाद 37वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हैनरी को चलता कर हैट्रिक पूरी की। महीश तीक्षणा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें श्रीलंकाई क्रिकेटर है। उनसे पहले श्रीलंका के लिए चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा, दिलशान मदुशंका, थिसारा परेरा, परवेज महरूफ और वानिंदु हसरंगा यह कारनामा कर चुके हैं। हालाकि खास बात यह है कि महीश तीक्षणा न्यूजीलैंड की धरती पर हैट्रिक पूरी करने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज है। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी को उतरी न्यूजीलैंड टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए निर्धारित 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 142 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे मैच 113 रन से जीता।

खबर अपडेट हो रही है…

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *