LT चेयरमैन की हफ्ते में 90 घंटे काम की सलाह:कहा- आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं, रविवार को भी काम करवाएंगे

लार्सन एंड टुब्रो (LT) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने एम्प्लॉइज के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा कि अगर संभव हुआ तो वह रविवार को भी उनसे काम करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की भी सलाह दे दी। दरअसल, बातचीत के दौरान सुब्रह्मण्यन से पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली ये कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों बुलाती है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा – मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं। SN सुब्रह्मण्यन के इस बयान के बाद वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को बढ़ावा मिलने की संभावना है, जो इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सुझाव के बाद शुरू हुई थी। LT की इंटरनल मीटिंग की वीडियो रेडिट पर शेयर की गई, जिसमें उन्होंने इस तरह की बात कही है। सुब्रह्मण्यन ने कॉन्ट्रोवर्शियल रूप से पूछा – आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? सुब्रह्मण्यन ने वीकेंड के दौरान घर पर एम्प्लॉइज के समय बिताने की बात पर कॉन्ट्रोवर्शियल रूप से पूछा – आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? चलो, ऑफिस जाओ और काम शुरू करो। अपने विचार के सपोर्ट में सुब्रमण्यन ने एक चीन के व्यक्ति से हुई बातचीत भी शेयर की। उन्होंने कहा- उस व्यक्ति ने दावा किया कि चीन, अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि, अमेरिका में 50 घंटे काम करते हैं। रेडिट पर शेयर की गई है वीडियो चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन के बयान वाली लार्सन एंड टुब्रो की इंटरनल मीटिंग की वीडियो रेडिट पर शेयर की गई, जिसमें कई यूजर्स उनके बयान पर असहमति व्यक्त की है। यह इंटरनल मीटिंग का वीडियो कब का है, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। अडाणी बोले थे – 8 घंटे घर रहने पर भी बीबी भाग जाएगी इससे पहले वर्क-लाइफ बैलेंस पर गौतम अडाणी ने कहा था कि ‘आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मेरे ऊपर और मेरा आपके ऊपर थोपा नहीं जाना चाहिए। मान लीजिए, कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ चार घंटे बिताता है और उसमें आनंद पाता है, या कोई अन्य व्यक्ति आठ घंटे बिताता है और उसमें आनंद लेता है, तो यह उसका बैलेंस है। इसके बावजूद यदि आप आठ घंटे बिताते हैं, तो बीवी भाग जाएगी।’ अडाणी ने कहा था कि संतुलन तब महसूस होता है जब कोई व्यक्ति वह काम करता है जो उसे पसंद है। जब कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर लेता है कि उसे कभी ना कभी जाना है, तो उसका जीवन आसान हो जाता है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *