Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड ने भी किया अपनी टीम का ऐलान, इन दिग्‍गजों को मिली जगह

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड ने भी किया अपनी टीम का ऐलान, इन दिग्‍गजों को मिली जगह

New Zealand Team for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्‍लैंड के बाद न्‍यूजीलैंड ने अपने टीम स्‍क्‍वॉड की घोषणा कर दी है। न्‍यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की कमान मिचेल सेंटनर को सौंपी है। 

New Zealand Team for Champions Trophy: इंग्‍लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है। ब्‍लैक कैप्‍स ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए मिचेल सेंटनर को कमान सौंपी है। सेंटनर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही अनुभवी विलियमसन और लैथम को भी टीम में शामिल किया गया है। 15 सदस्यीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा रविवार सुबह ऑकलैंड के पुलमैन होटल में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान न्‍यूजीलैंड क्रिकेट अध्यक्ष डायना पुकेटापु-लिंडन ने की।

विल ओ’रूर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ को भी मिली जगह

टीम में विल ओ’रूर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को भी टीम में जगह दी गई है। कप्तान सेंटनर फ्रंटलाइन स्पिन विकल्प की भूमिका में रहेंगे, जबकि प्रमुख ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र सभी सहायक भूमिका निभाएंगे। सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन और टॉम लैथम टीम सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

विलियमसन सबसे अनुभवी खिलाड़ी

सेंटनर, विलियमसन और लैथम 2017 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। विलियमसन ने इंग्लैंड में 2013 के संस्करण में भी हिस्‍सा लिया था। मैट हेनरी अनुभवी लॉकी फर्ग्यूसन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे, जो पिछले दो आईसीसी वनडे और टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अब अपना 5वां आईसीसी इवेंट खेलने के लिए तैयार हैं। 

न्यूजीलैंड टीम स्‍क्‍वॉड

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग। रिजर्व खिलाड़ी- जैकब डफी।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी के इतने मैच करेंगे मिस

न्यूजीलैंड के ग्रुप स्टेज के मैच

19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

2 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *