कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से दिसंबर में रिटेल महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर 5.22% पर आ गई है। वहीं भारत सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष-2024-25 में 15.9% बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. दिसंबर में रिटेल महंगाई घटकर 5.22% पर पहुंची: ये 4 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से दिसंबर में रिटेल महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महंगाई घटकर 5.22% हो गई है। इससे पहले नवंबर में महंगाई दर 5.48% पर थी। वहीं 4 महीने पहले अगस्त में महंगाई 3.65% पर थी। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 9.04% से घटकर 8.39% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 5.95% से घटकर 5.76% और शहरी महंगाई 4.89% से घटकर 4.58% हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.9% बढ़ा: वित्त वर्ष-25 में अब तक ₹16.89 लाख करोड़ रहा, ₹3.74 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया भारत सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष-2024-25 में 15.9% बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 14.58 लाख करोड़ रुपए रहा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 13 जनवरी (सोमवार) को इस बात की जानकारी दी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि 12 जनवरी तक 16.89 लाख करोड़ रुपए का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ है। जिसमें 7.68 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट टैक्स (नेट ऑफ रिफंड), 8.74 लाख करोड़ रुपए का नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स और 44,538 करोड़ रुपए का सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (नेट ऑफ रिफंड), शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. FY25 की तीसरी तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 5.54% बढ़ा: रेवेन्यू 5.07% बढ़कर ₹29,890 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹18 का अंतरिम लाभांश देगी कंपनी IT कंपनी HCL टेक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 5.54% बढ़कर 4,591 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,350 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q2FY25) में यह 4,235 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.40% बढ़ा है। HCL ने सोमवार (13 जनवरी) को Q3FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. IPO लाने का प्लान बना रही ग्रो: इश्यू से ₹6,060 करोड़ जुटाना चाहती है स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी, इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ चल रही चर्चा स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ग्रो अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने IPO को लेकर कई इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ चर्चा की है। कंपनी IPO से 7-8 बिलियन डॉलर (69,258 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर लगभग 70 करोड़ डॉलर यानी 6,060 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रो ने अपने IPO की प्रोसेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से संपर्क किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया: डॉलर के मुकाबले 57 पैसे गिरकर 86.61 पर बंद, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी रुपया 13 जनवरी को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 57 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 86.61 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले 10 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 86.04 पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रुपए में इस गिरावट की वजह हाल ही में भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों के जरिए की जा रही बिकवाली है। इसके अलावा जिओ पॉलिटिकल टेंशन्स कारण भी रुपए पर नेगेटिव असर पड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें… बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के आखिरी 3 दिन: 15 जनवरी तक ऐसा ना करने पर आ सकता है नोटिस, जानें क्या है नियम अगर आपने अभी तक वित्त वर्ष 2023-24 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है तो लेट फीस के साथ 15 जनवरी 2025 फाइल कर सकते हैं। यानी इसके लिए आपके पास केवल 3 दिन बचे हुए हैं। इसके बाद आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे, जिससे नोटिस आने के साथ ही जुर्माना सहित अन्य कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
No tags for this post.