कपिल देव ने युवराज सिंह के पिता के ‘सिर में गोली मारने’ के खुलासे के बाद दी बेहद तीखी प्रतिक्रिया

कपिल देव ने युवराज सिंह के पिता के ‘सिर में गोली मारने’ के खुलासे के बाद दी बेहद तीखी प्रतिक्रिया

Kapil Dev on Yograj Singh: कपिल देव ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के उस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह कपिल देव के सिर में गोली मारने के लिए उनके घर तक पहुंच गए थे। 

Kapil Dev on Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान कपिल देव को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए थे। उन्‍होंने कहा था कि वह उन्‍हें टीम से निकालने के लिए कपिल देव के सिर में गोली मारना चाहते थे और वह पिस्‍टल लेकर कपिल के घर भी पहुंच गए थे। बता दें कि योगराज विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। वह समय-समय पर पूर्व कप्तानों और हाई प्रोफाइल व्यक्तियों को निशाना बनाते रहते हैं। कपिल देव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्‍होंने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। पूर्व भारतीय कप्तान रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

कपिल देव ने योगराज सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी

जब कपिल देव से योगराज सिंह के दावों पर सवाल किया गया तो इस पर विश्व कप विजेता कप्तान ने जवाब दिया, “कौन है, किसकी बात कर रहे हैं आप।” इसके बाद जब कपिल को बताया गया कि योगराज सिंह आपको मारने के लिए पिस्टल लेकर आपके घर पहुंच गए थे। इस पर पूर्व कप्तान ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया और खुद सवाल किया इसके अलावा पूछने के लिए कुछ और है।

जब योगराज सिंह कपिल देव को मारना चाहते थे

बता दें कि एक इंटरव्यू में समधीश भाटिया से बात करते हुए योगराज सिंह ने खुलासा किया कि वह कपिल देव से बहुत नाराज थे, क्योंकि जब वह भारत उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने थे तो उन्हें बिना किसी कारण के टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि वह अपनी पिस्टल लेकर कपिल के घर गए और उनसे जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि जब वह भारतीय कप्तान के सिर में गोली मारना चाहते थे तो वह कपिल की मां के कारण ऐसा नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा जुड़ेंगे रणजी कैंप से, 9 साल बाद मुंबई के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

‘मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं’

योगराज सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इस खूनी आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्टल निकाली और सेक्टर-9 में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे दर्जनभर गालियां दीं। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। योगराज सिंह ने बताया मैंने उनसे कहा कि मैं आपके सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि आपकी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *