China में बच्चा पैदा करने के बाद अमीर बन रहे लोग, जानिए क्या है माजरा

China में बच्चा पैदा करने के बाद अमीर बन रहे लोग, जानिए क्या है माजरा

China: जापान, रूस, चीन, साउथ कोरिया जैसे कई देश अपने यहां गिरती जन्मदर, तो जरूरत से कम जनसंख्या से परेशान हैं। ये सभी देश बच्चे पैदा करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं ला रहे हैं जिससे जनता बच्चों को जन्म देने के लिए प्रोत्साहित हो। चीन में भी ऐसा ही किया जा रहा है। चीन में सरकार की तरफ से लोगों को लाखों रुपए तक का कैश दिया जा रहा है, लेकिन ये सिर्फ उन लोगों के लिए हो जो अपना परिवार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।  

स्कीम्स का मिल रहा फायदा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन (China Schemes for Having Child) की सरकार की चलाई जा रही इस तरह की स्कीम्स का फायदा देश को मिल रहा है, इसका उदाहरण इन आंकड़ों से पता चल जाता है। 2016 से देखी गई निरंतर गिरावट के बावजूद 2024 में नवजात शिशुओं (Newborn Baby) की संख्या में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले हफ्ते जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय हुबेई प्रांत में लगभग 10 लाख लोगों के शहर तियानमेन ने पिछले साल 2023 की तुलना में 1,050 ज्यादा नवजात बच्चे पैदा हुए। ऐसे में बुजुर्ग होती आबादी और गिरती जन्मदर के बीच चीन के लिए ये एक बड़ी खुशी की ही बात है। 

कंपनियां भी दे रही हैं कैश 

सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि अब तो कई कंपनियां भी नकद प्रोत्साहन दे रही है। जैसे वाहन निर्माता एक्सपेंग कर्मचारियों को करीब 30000 युआन यानी साढ़े तीन लाख रुपए तक दे रही है। तीसरे बच्चे के जन्म पर कुल नकद प्रोत्साहन 26 लाख रुपए तक पहुंच सकता है।

महिलाओं के पास अधिकारी फोन कर बच्चा पैदा करने को कह रहे 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक चीन (China) में सिर्फ कैश देने का ही अभियान नहीं चल रहा बल्कि सरकार हर तरह से लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसमें कई अधिकारियों को महिलाओं को फोन कर उन्हें परिवार नियोजन समझाने के लिए कहा गया है। जिसके तहत अब अधिकारी महिलाओं को फोन कर और घर-घर जाकर बच्चे पैदा करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि ये स्कीम चीन की आम जनता को असहज महसूस करा रही है। रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया है कि कई महिलाएं तो बच्चे पैदा करने से इनकार तक कर रही हैं। 

महिलाओं का कहना है कि चीन में महंगाई के इस दौर में बच्चों को पालना और उनकी शिक्षा का खर्च उठाना उन्हें परेशान कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं चीन के युवाओं में शादी ना करना, गर्भावस्था और प्रसव के दौरान नुकसान के जोखिम, करियर पर फर्क पड़ने जैसे कई कारक है जिसकी वजह से वे परिवार बढ़ाना नहीं चाहते। 

एक बच्चा नीति से अब परेशान हो रहा चीन

दरअसल चीन में 25 सितंबर, 1980 से पूरे देश में वन चाइल्ड पॉलिसी यानी एक बच्चा नीति लागू कर दी थी। जिसके तहत लोग सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म देने कोे बाध्य हो गए थे। ये पॉलिसी के तहत जब साल दर साल चीन में लागू रही तो इसके नकारात्मक लक्षण दिखाई देने लग गए। इससे चीन की जनसंख्या में गिरावट और बुजुर्गों की आबादी बढ़ने लगी। इसके बाद चीन ने 2015 में इस सिंगल चाइल्ड पॉलिसी को हटा दिया था। फिर 2021 में चीनी सरकार ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा 3 बच्चे पैदा करने को कहा था। अब इसलिए ही चीन ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए सब्सिडी, भुगतान और आवास सब्सिडी जैसे लोकलुभावन स्कीम्स जैसी योजनाएं चला रहा है। 

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका में सोने की खान में 100 मजदूरों की मौत, 500 अब भी फंसे, सरकार ने मदद देने से किया इनकार

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *