Ahmedabad: 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री -बोर्ड परीक्षा 18 से

Ahmedabad: 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री -बोर्ड परीक्षा 18 से

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से ली जाने वाली 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का डर दूर करने के लिए इस साल भी शहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (डीईओ) की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। यह लगातार तीसरा साल है, जब शहर डीईओ की ओर से 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है।

शहर डीईओ रोहित चौधरी ने बताया कि 18 जनवरी से शहर में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। शहर की 574 स्कूलों में 48 हजार 525 विद्यार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा देंगे। इसे बोर्ड परीक्षा की तरह ही उसी माहौल और प्रक्रिया के तहत लिया जाएगा, जिससे पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के दौरान डरें नहीं। उसकी प्रक्रिया और माहौल को समझ सकें। इस दौरान हॉल टिकिट,बारकोड स्टीकर का उपयोग किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। हर दिन संबंधित विषय के पेपर डीईओ कार्यालय से स्कूलों में भेजे जाएंगे। इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए स्क्वॉड भी गठित की गई है। बीते दो सालों के दौरान ली गई इस परीक्षा के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।

सारथी हेल्पलाइन भी शुरू

शहर डीईओ कार्यालय की ओर से 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद के लिए सारथी हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। इसके नंबर 9909922648 पर विद्यार्थी मार्गदर्शन पा सकते हैं। वे अपनी समस्या, उलझन के बारे में इस नंबर से संपर्क कर सकते हैं उन्हें मनोवैज्ञानिक, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और डीईओ कार्यालय के कर्मचारी मार्गदर्शन देंगे। अब तक हेल्पलाइन पर 576 प्रश्न आए हैं। बीते तीन साल में तीन हजार प्रश्नों को सुलझाया है। मनोचिकित्सक डॉ.खुशी तलाटी ने कहा कि जो पढ़ते हैं वह याद नहीं रहता है। परीक्षा कक्ष में जाते ही भूल जाते हैं। परिजनों का तनाव रहता है। इससे जुड़े सवाल आते हैं। यह हेल्पलाइन दिन-रात, चौबीस घंटे कार्यरत है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *