जल्द ही बदल जाएगा NDA का कोर्स, अब बीए, बीएससी नहीं इंजीनियरिंग की मिलेगी डिग्री

जल्द ही बदल जाएगा NDA का कोर्स, अब बीए, बीएससी नहीं इंजीनियरिंग की मिलेगी डिग्री

UPSC NDA Courses Changes: अब NDA कोर्स बदल जाएगा। यूपीएससी एनडीए कोर्स में संशोधन की तैयारी की जा रही है। संशोधित कोर्स के तहत कैंडिडेट्स को बीए, बीएससी नहीं बल्कि बीटेक की डिग्री दी जाएगी। अब एनडीए के कोर्स में इंजीनियरिंग और तकनीक पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। ऐसे में इस कोर्स को करने वाले कैंडिडेट्स भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार हो पाएंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार, 2026 से संशोधित कोर्स में पढ़ाई होगी। एनडीए कोर्स (NDA Course) के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जाएगा। पहला बीटेक और बीएससी की डिग्री और दूसरा सीमित संख्या में बीए की डिग्री। सेना में टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के कारण ये संशोधन का फैसला लिया गया। 

यह भी पढ़ें- पिता ने की दिन-रात की मजदूरी पर नहीं रुकने दी बेटे की पढ़ाई, बेटे ने एक साल में निकाली 4 सरकारी नौकरी

कब होगी एनडीए की परीक्षा (UPSC NDA Exam Date) 

एनडीए परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को होगा। परीक्षा से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। एनडीए और एनए I के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/महिला कैंडिडेट्स को छोड़कर सभी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक कि किसी शाखा में नकद या मास्टर/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर? जानिए

एनडीए का फुलफॉर्म क्या है (NDA Full Form Kya Hai) 

एनडीए का फुलफॉर्म राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के कैडेट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में एक साथ प्रशिक्षण लेते हैं। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) एनडीए यूपीएससी परीक्षा का आयोजन करता है। ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके तहत नौसेना, वायु सेना और भारतीय सेना में प्रवेश मिलता है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *