SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई SSC CGL Typing Test की दूसरी शिफ्ट को रद्द कर दिया है। आयोग ने इसके साथ ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी कर दी है। रद्द हुई परीक्षा को 31 जनवरी 2025 को फिर से आयोजित करवाया जाएगा। आयोग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 18 जनवरी 2025 की दूसरी शिफ्ट में आयोजित सीजीएल टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) में तकनीकी समस्याएं सामने आई। इस कारण परीक्षा को रद्द कर 31 जनवरी 2025 को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिन अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.inपर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Madrasa: इस राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण और संस्कृत, जानें पूरी खबर
SSC CGL Typing Test: इस तारीख को जारी होगी एडमिट कार्ड
परीक्षा का समय दोपहर 1:00 बजे से निर्धारित किया गया है। इसके लिए एडमिट कार्ड 27 जनवरी 2025 तक जारी कर दिए जाने की संभावना है। आयोग ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों को नियमित रूप से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने और अपडेट चेक करने की सलाह दी है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित
SSC CGL Typing Test: जुलाई में मांगे गए थे आवेदन
Combined Graduate Level(CGL) परीक्षा के टियर 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी। इस चरण की परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 के बीच संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई और उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया। आयोग ने उम्मीदवारों की आपत्तियों की जांच के बाद 5 दिसंबर 2024 को टियर 1 का परिणाम जारी किया। चयनित उम्मीदवारों को टियर 2 में शामिल होने का मौका मिला, जो 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। हालांकि, 18 जनवरी की दूसरी शिफ्ट में तकनीकी खामियों के कारण यह परीक्षा अब 31 जनवरी 2025 को फिर से आयोजित होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC 70th Result: बीपीएससी 70th भर्ती के लिए बढ़ाई गई इतनी सीटें, रिजल्ट भी जल्द हो सकता है जारी
No tags for this post.