JEE Main 2025: आज से शुरू है जेईई मेन परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले देख लें दिशा-निर्देश

JEE Main 2025: आज से शुरू है जेईई मेन परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले देख लें दिशा-निर्देश

JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र आज से यानी कि 22 जनवरी से शुरू है। 22 जनवरी से जईई मेन परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन पेपर 1 की परीक्षा होगी, जिसमें बीई/बीटेक पेपर (पेपर 1) शामिल है। जेईई मेन 2025 परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। 

दो चरणों में होगी परीक्षा 

जेईई मेन परीक्षा 2025 का आयोजन दो चरणों में होगा, पहला जनवरी में और दूसरा अप्रैल में होगा। पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीआर्क) या पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए परीक्षा की अवधि तीन घंटे है। जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को ही दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली का पेपर 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजि किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-  SSC MTS Result को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट? ssc.gov.in वेबसाइट पर करें चेक

परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश (JEE Main 2025 Exam Guidelines) 

परीक्षा को लेकर एनटीए की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए ज्वेलरी आदि को प्रतिबंधित किया गया। वहीं सभी कैंडिडेट्स को आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। जेईई मेन परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी जांच करानी होगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और एक्सट्रा फोटो के साथ पहुंचें। वहीं किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल वर्जित है। पेपर 2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेजर और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन खुद लाना होगा। कैंडिडेट्स ड्रॉइंग शीट पर वॉटर कलर का उपयोग नहीं कर सकते हैं। डाबीटिक छात्रों को चीनी की गोलियां और फल आदि लाने की अनुमति है। साथ ही पारदर्शी पानी की बोतलें भी ला सकते हैं (चॉकलेट/कैंडी/सैंडविच जैसी चीजें लाने की अनुमति नहीं है)। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *