Liverpool vs Lille: लिवरपूल ने दबदबा कायम रखते हुए यहां खेले गए चैंपियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में लिली को 2-1 से शिकस्त दी। लिवरपूल ने अजेय रेकॉर्ड कायम रखते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की और शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ टी-20 में बनाया यह रिकॉर्ड
लिवरपूल के लिए पहला गोल मोहम्मद सालाह ने 34वें मिनट में दागा। जोनाथन डेविड के गोल से लिली ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। लेकिन 67वें मिनट में हार्वी इलियोट ने गोल करके लिवरपूल को 2-1 से अजेय बढ़त दिला दी।
बार्सिलोना ने पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की
Barcelona vs Benfica: बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग में पिछडने के बाद जोरदार वापसी की और बेनफिका के खिलाफ कड़े मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की। बेनफिका के लिए वेंगेलिस पाव्लीडियास ने हैट्रिक लगाई लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
वहीं, बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवांदोवस्की और राफिन्हा ने दो-दो गोल दागे। बार्सिलोना सात में से छह मैच जीत दूसरे पायदान पर है। बेनफिका सात मैचों में तीन जीत व तीन हार से 18वें नंबर पर है।
No tags for this post.