लिवरपूल लगातार 7वीं जीत से चैंपियंस लीग में शीर्ष पर कायम, बार्सिलोना ने बेनफिका को दी मात

लिवरपूल लगातार 7वीं जीत से चैंपियंस लीग में शीर्ष पर कायम, बार्सिलोना ने बेनफिका को दी मात

Liverpool vs Lille: लिवरपूल ने दबदबा कायम रखते हुए यहां खेले गए चैंपियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में लिली को 2-1 से शिकस्त दी। लिवरपूल ने अजेय रेकॉर्ड कायम रखते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की और शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ टी-20 में बनाया यह रिकॉर्ड

लिवरपूल के लिए पहला गोल मोहम्मद सालाह ने 34वें मिनट में दागा। जोनाथन डेविड के गोल से लिली ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। लेकिन 67वें मिनट में हार्वी इलियोट ने गोल करके लिवरपूल को 2-1 से अजेय बढ़त दिला दी। 

बार्सिलोना ने पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की

Barcelona vs Benfica: बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग में पिछडने के बाद जोरदार वापसी की और बेनफिका के खिलाफ कड़े मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की। बेनफिका के लिए वेंगेलिस पाव्लीडियास ने हैट्रिक लगाई लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन के खिलाफ हो रही ‘गंदी राजनीति’ से दुखी हुए पिता, फूट-फूटकर रोते हुए बोले- मेरा बच्‍चा यहां सुरक्षित नहीं है

वहीं, बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवांदोवस्की और राफिन्हा ने दो-दो गोल दागे। बार्सिलोना सात में से छह मैच जीत दूसरे पायदान पर है। बेनफिका सात मैचों में तीन जीत व तीन हार से 18वें नंबर पर है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *